कानपुर: फसल का उत्पादन कम होने से परेशान किसान ने की आत्महत्या
- कानपुर में धान की फसल में उत्पादन कम होने से परेशान 60 साल के एक किसान ने आत्महत्या कर ली. खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने किसान का शव लटकता देख परिजनों और पुलिस को सूचना दी.

कानपुर. कानपुर के ककवन थाना क्षेत्र के ऐमा विषधन गांव में धान की फसल में उत्पादन कम होने से परेशान एक किसान ने आत्महत्या कर ली. गुरुवार की सुबह में किसान का शव खेत पर पेड़ से लटका मिला. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. गुरुवार की सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने किसान का शव लटकता देख परिजनों और पुलिस को सूचना दी. मृतक किसान के घर पर इसकी जानकारी हुई तो कोहराम मच गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक रामसिंह (60) किसान ऐमा विषधन गांव निवासी के थे. उनके परिवार में पत्नी भारती, बेटा गोविंद और बेटी पूजा है. राम सिंह ने इस बार अपने खेत में धान के फसल की बुवाई की थी. फसल का उत्पादन आधे से भी कम हुआ था, इससे वह काफी परेशान चल रहे थे.
प्रदूषण ने पहले सांस लेना मुश्किल किया, अब बढ़ाया डिप्रेशन, याददाश्त हुई कमजोर
राम सिंह ने खेती के साथ अपनी बेटी की शादी के लिए करीब डेढ़ लाख रुपए कर्ज ले रखा था. इसे लेकर वह कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहे थे. बुधवार की रात उन्होंने खेत पर स्थित पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार सुबह खेती की ओर गए ग्रामीणों ने राम सिंह का शव फांसी के फंदे पर लटकता देख परिजनों और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और अन्य ग्रामीणों से पूछताछ की.
आगरा -कानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार को कुचलकर भागी गाड़ी
अन्य खबरें
रांची: गेसवे गांव में किसानों को विशेषज्ञों ने दी ईंधन बचत के बारे में जानकारी
बेटे के थे शादीशुदा महिला से संबंध, पति ने किसान पिता को उतारा मौत के घाट
झारखंड सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए नई योजना पर करेगी काम
आगरा में खेत पर सो रहे किसान की हुई गोली मारकर हत्या