कानपुर: विवाद को लेकर युवक ने ससुराल के घर में लगाया आग, पत्नी समेत 7 झुलसे
- कानपुर के जूही क्षेत्र में घरेलू विवाद को लेकर एक युवक ने अपनी ससुराल के घर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. आग लगने से पत्नी समेत 7 लोग झुलस गए हैं.

कानपुर. कानपुर के जूही रत्तूपुरवा क्षेत्र में घरेलू विवाद को लेकर एक युवक ने अपनी ससुराल के घर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. आग लगने से पत्नी समेत 7 लोग झुलस गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार सभी झुलसे लोगों को पास की ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घरेलू विवाद को लेकर एक सिरफिरे युवक ने शुक्रवार भोर 4:30 बजे अपनी ससुराल में आग लगाकर परिवार के लोगों को जिंदा फूंकने की कोशिश की. आग में युवक की पत्नी समेत 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. आग लगने के कुछ ही देर बाद चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर मौजूद हो गए. लोगों ने किसी तरह आग बुझाकर पत्नी समेत 7 लोगों को निकालकर पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया. तीन लोगों की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है.
कानपुर ईट राइट चैलेंज में शामिल, सबसे बेहतर हुआ खाना तो मिलेगा सम्मान
जूही रत्तूपुरवा निवासी हीरालाल ने अपनी बड़ी बेटी मनीषा(23) की शादी हरदोई निवासी ड्राइवर मुकेश से करीब तीन साल पहले की थी. मनीषा के चाचा कमलेश उर्फ कल्लू ने आरोप लगाया है कि मनीषा के गर्भवती होने के बाद भी मुकेश उससे मारपीट करता था. करीब 6 महीने पहले मनीषा मायके आई थी, उसने एक महीने पहले एक बच्चे को जन्म दिया है. कमलेश ने आरोप लगाया कि शुक्रवार भोर में करीब चार बजे मुकेश घर के गेट के बाहर आकर शोर मचाने लगा. इसके बाद कमलेश जैसे ही अपने कमरे से बाहर आए मुकेश ने कमरे में दरवाजे के नीचे पेट्रोल डालकर लाइटर के जरिए आग लगा दी.
कानपुर: गंगा नदी के बंदी माता घाट पर अवैध बालू खनन, अफसरों ने नहीं किया कुछ
आग की लपटें उठने से मनीषा, उसका बच्चा, पिता हीरालाल, माँ शिवकुमारी, भाई मनीष, बहन राधा, उमा और वंदना झुलस गए. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पानी डालकर आग बुझाए और झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना के बाद मौके पर जूही थाने की पुलिस फोर्स पहुंची. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तहरीर मिल गई है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बन गई है. जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.
अन्य खबरें
कानपुर ईट राइट चैलेंज में शामिल, सबसे बेहतर हुआ खाना तो मिलेगा सम्मान
कानपुर: गंगा नदी के बंदी माता घाट पर अवैध बालू खनन, अफसरों ने नहीं किया कुछ
अब घर और इंडस्ट्री में कम खपत होगी LPG गैस, IIT कानपुर ने बनाया विशेष बर्नर
कानपुर: ट्रांसगंगा हाईटेक सिटी में कोई भी कर सकता है निवेश, खुला ऑफर