कानपुर में मनीष गुप्ता के पिता से मिले AAP नेता संजय सिंह, बोले- CBI करे जांच

Ankul Kaushik, Last updated: Fri, 1st Oct 2021, 9:09 AM IST
  • गोरखपुर में कथित तौर पर पुलिस की पीटने से मारे गए मनीष गुप्ता के पिता से आप नेता संजय सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि इस हत्या कांड की जांच यूपी पुलिस से नहीं सीबीआई से होनी चाहिए. बसपा सुप्रीमो मायावती व सपा अध्यक्ष अखिलेश ने भी इस केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
आप नेता संजय सिंह व मनीष गुप्ता के पिता, फोटो क्रेडिट (संजय सिंह ट्विटर)

कानपुर. आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह ने कानपुर पहुंचकर गोरखपुर में कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से मारे गए प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता के पिता से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद संजय सिंह ने कहा के मनीष गुप्ता के हत्या कांड की जांच यूपी पुलिस नहीं बल्कि सीबीआई से होनी चाहिए. इसके साथ ही इस मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि- यूपी डरा है सहमा है व्यापारी हो या आम आदमी कोई सुरक्षित नही आदित्यनाथ जी की ठोको नीति ने रक्षक को भक्षक बना दिया है. स्व.मनीष गुप्ता जी के पिता जी से मुलाकात हुई खाकी वर्दी ने इनके इकलौते बेटे की निर्मम हत्त्या कर दी. इस मामले की CBI जाँच कराकर दोषियों को सख्त सजा दी जाएं.

इससे पहले संजय सिंह ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें पुलिस मनीष गुप्ता की पत्नी के साथ इस केस को दबाने की कोशिश कर रही थी. इस वीडियो को शेयर कर संजय सिंह ने लिखा था- ये आदित्यनाथ सरकार के अधिकारी हैं. कह रहे हैं “FIR न लिखवाओ वरना सालों साल केस चलेगा”. SP महोदय खुद मान रहे हैं “पुलिसवालों का पहले से कोई झगड़ा तो था नही” मतलब साफ है की एक निर्दोष व्यक्ति की बिना किसी जुर्म के हत्या कर दी गई तो FIR क्यों नही? न्याय कैसे मिलेगा? इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कानपुर पहुंचकर मनीष गुप्ता के परिवार से मुलाकात की थी. इसके साथ ही सपा की तरफ से 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया था.

CM योगी से मिलने जा रहे कानपुर प्रॉपर्टी डीलर के परिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने पीटा

वहीं इस पूरे मामले पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर में हुई दु:खद घटना का दोषी कोई भी हो, किसी भी पद पर हो, वह किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. सबकी जवाबदेही तय की जाएगी. अपराधी सिर्फ अपराधी होता है. इस घटना के बाद अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल मुकदमा दर्ज कराया गया है. जनपद कानपुर तो अपराध व अपराधियों के खिलाफ हमारी 'जीरो टॉलरेंस नीति' का जीता जागता उदाहरण है. पीड़ित की पीड़ा के साथ जुड़ना हमारा दायित्व है. सरकार हर कदम पर परिवार के साथ है, हर कीमत पर उन्हें त्वरित न्याय मिलेगा मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें