RBI की रिपोर्ट से खुलासा, बाजार में 100 नहीं 200-500 के नकली नोट ज्यादा
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 27 मई को अपनी एक रिपोर्ट जारी की है. जिसके अनुसार बाजारों में 200 और 500 के नोट में वृद्धि हुई है. साथ ही 100 रुपए के नकली नोटों की संख्या में कमी आई है.
कानपुर, अभिषेक गुप्ता
इस कोरोना माहमारी के बीच नकली नोटों को बाजारों में चलाने वालों अब बड़े नोटों को ज्यादा चला रहे है. जिसके कारण अब बाजारों में 200 रुपए और 500 रुपए के नोट में दोगुनी वृद्धि हुई है. वहीं बात करे छोटे नोटों की तो 100 रुपए की नकली नोट में गिरावट देखने को मिली है. जो अब आधी हो गई है. वहीं इसको लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 27 मई को अपनी सालाना रिपोर्ट जारी किया है. जिसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि नकली नोट चलाने वाले अब बड़े नोटों को बाजार में चला रहे है.
वहीं आरबीआई की रिपोर्ट देखे तो उसमें 2000 हजार रुपए के नकली नोटों की संख्या घटी है, लेकिन उसके मुकाबले 200 और 500 रुपए के नकली नोट की संख्या बढ़ी है. वहीं रिपोर्ट के अनुसार 200 रुपए के नकली नोट करीब पांच लाख तो 500 रुपए के नकली नोट 30 फीसद तक बढ़े है. साथ ही 2000 रुपए के नकली नोट 7 फीसद तक कम हुए है.
1 जून से इन जिलों में हट जाएगा कोरोना लॉकडाउन! जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
वहीं रिपोर्ट के अनुसार इस साल 1, 2 और 5 के सिक्के के की मांग बढ़ गई है. वहीं यह मांग बढ़कर 7 फीसद हो गई है. एक रुपए की सिक्के की मांग इस साल 126 करोड़ रुपए बढ़ी है. साथ ही 5 के सिक्के की मांग 168 करोड़ तो 10 की सिक्कें की मांग 131 करोड़ रुपए बढ़ी है. इन सिक्कों की मांग को कोरोना काल मे लोगों की आय से जोड़कर देखा जा रहा है.
कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को लेकर CM योगी का फैसला, हर माह मिलेंगे चार हजार
अन्य खबरें
कानपुर न्यूज : कोरोना से उबरे, मगर शरीर में हो रहे असर को नहीं रोक पा रही दवाएं
कानपुर में पिछले 24 घंटे में 43 लोग कोरोना से हुए संक्रमित, कुल मामले 802
कानपुर : डॉक्टर्स रेट्रोबल्बर टेक्निक से बचा रहे मरीजों की आंखों की रोशनी
कानपुर के जोन छह में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप, धरने पर बैठे सफाईकर्मी