कानपुर: नकली चालान से नकदी जमा करने का मामला, कार्रवाई, 1.01 करोड़ रुपए जब्त
- कानपुर में नकली चालान के जरिए बिक्री की आमदनी नकद में जमा करने का मामला सामने आया है. जांच एजेंसी ने इस मामले में 1.01 करोड़ रुपए की नगदी जब्त की है. जांच एजेंसी को खुफिया जानकारी मिली थी कि बिक्री से होने वाली आमदनी को इसमें छुपा के रखा जाता है.

कानपुर. कानपुर में नकली चालानों की आड़ में बिक्री की आमदनी नगद में जमा करने का मामला सामने आया है. इस मामले में ट्रांसपोर्टर के कब्जे से 1.01 करोड़ रुपए की नगदी जब्त की गई है. खुफिया जानकारी के आधार पर यह छापेमारी की गई. कन्नौज के मैसर्स ओडोकेम इंडस्ट्रीज ने कानपुर कानपुर स्थित कंपनी के मालिक के आवासीय परिसर में पर परफ्यूमरी कंपाउंड मुहैया करा रहे थे. कानपुर स्थित कंपनी मालिक के आवासीय परिसर में तलाशी में नगदी जब्त की गई. छापेमारी करने गई टीम को यह शक था कि बिक्री से प्राप्त होने वाली आमदनी को इस परिसर में छुपा कर रखा गया है.
इस आवासीय परिसर में तलाशी के दौरान कागज में लिपटी भारी मात्रा में नगद बरामद किया गया. नगदी की रकम इतनी ज्यादा थी कि तलाशी टीम को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कानपुर के अधिकारियों के सहयोग से रुपए की गिनती करनी पड़ी. तलाशी टीम को रुपए की गिनती शुरू करने के बाद शाम तक जारी रखना पड़ा. गिनती के बाद नगदी की राशि डेढ़ सौ करोड़ रुपए से अधिक होने की संभावना है.
कानपुर: इनकम टैक्स रेड पर अखिलेश की सफाई, बोले- कारोबारी का SP से नहीं कोई संबंध
जांच एजेंसी ने जीएसटी अधिनियम की धारा 67 के अंतर्गत नकदी को जब्त करने का प्रस्ताव रखा है. फिलहाल एजेंसी ने जांच को आगे के लिए लंबित कर दिया है. जबकि टैक्स बकाया के रूप में अब तक 3.09 करोड़ रुपए की वसूली की जा चुकी है. साथी संवेदनशील मामलों की जांच चल रही है. जांच एजेंसी ने बताया आगे भी कार्रवाई की जाएगी.
अन्य खबरें
एक इंसान को खा गया शेर, दूसरा घायल, पैरों के निशान मिलने से गांव में मचा हड़कंप
e-SHRAM: सीएम योगी की घोषणा के बाद 8 दिन में 76 लाख श्रमिकों ने कराया रजिस्ट्रेशन
यूपी सरकार ने बढ़ाई निशुल्क राशन योजना की तारीख, अब 25 दिसंबर तक होगा वितरण
कानपुर इत्र कारोबारी पीयूष जैन आयकर रेड में इतना रुपया मिला कि गिनती मशीन कम पड़ गई