कानपुर में जिम के बैनर पर पुलिस कमिश्नर की फोटो लगाने पर कार्रवाई, आरोपी अरेस्ट

Smart News Team, Last updated: Mon, 2nd Aug 2021, 1:08 PM IST
  • अनवरगंज में एक युवक ने अपने जिम के बैनर पर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के साथ अपनी एडिटेड फोटो लगवाई. इतना ही नहीं युवक, कमिश्नर को अपना करीबी बताते हुए लोगों पर रौब झाड़ता था.
जिम संचालक गिरफ्तार

कानपुर: अनवरगंज में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने जिम के बैनर पर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के साथ अपनी एडिटेड फोटो लगवाई. इतना ही नहीं युवक, कमिश्नर को अपना करीबी बताते हुए लोगों पर रौब झाड़ता था. फिलहाल पुलिस ने बैनर हटवाकर जिम संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल हैदर अली नाम के युवक का अनवरगंज में एक जिम है. हैदर ने जिम के बैनर पर अपने साथ पुलिस कमिश्नर असीम अरुण का एडिटेड फोटो लगवाया था. हैदर पर ये भी आरोप है कि वो जिम में तेज आवाज में गाने बजाता था. जिसने भी इस बात का विरोध किया वो उससे मुकदमा दर्ज करवा देने की धमकी देता था.

विधानसभा का टिकट दिलाने के नाम पर कानपुर की बीजेपी नेत्री से 45 लाख ठगे

हैदर, पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को अपना बेहद करीबी बताते हुए लोगों से खूब रौब झाड़ता था. शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल बैनर को हटवाया. जिम संचालक हैदर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया, बाद में उसे जमानत मिल गई.

सर्राफा बाजार 2 अगस्त का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर में सोना-चांदी स्थिर

वहीं इस मामले में पुलिस कमिश्नर असीम अरुण का कहना है कि किसी भी अफसर की फोटो को बैनर, फ्लैक्स, पोस्टर में बिना अनुमति के प्रयोग ना किया जाए. ऐसा करने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें