कानपुर में मिले 15 नए जीका के मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 123, प्रशासन अलर्ट

Indrajeet kumar, Last updated: Sun, 14th Nov 2021, 1:09 PM IST
  • कानपुर में शनिवार को 15 नए जीका संक्रमित मिले हैं जिसके बाद अब कुल जीका संक्रमितों की संख्या 123 हो गई है. हालांकि इसमे से 6 संक्रमित ठीक भी हो गए हैं. इन संक्रमितों में 11 महिलाएं भी हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग टीम संक्रमितों की पहचान करने में जुटी है.
प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर. कानपुर में लगातार जीका वायरस के नए मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को 15 नए मरीज मिलने के बाद अब कुल मरीजों की संख्या 123 हो गई है. जिसमें से 6 मरीज ठीक हो कहके हैं जिसके बाद फिलहाल कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 86 है. शनिवार को आए रिपोर्ट में पहले चरण में 13 पॉजिटिव मिले जबकि दूसरे चरण में 2 पॉजिटिव पाए गए. इन संक्रमितों में 4 एयरफोर्स कर्मी हैं. जबकि 11 संक्रमित महिलाएं भी हैं. ये सभी नए संक्रमित पहले से प्रभावित 3 किलोमीटर के दायरे के हैं. फिलहाल जिले की स्वास्थ्य विभाग की संपर्क ट्रेसिंग टीम सभी संक्रमितों की पहचान करने में जुटी है. अब तक संक्रमित घरों के आसपास के 400 घरों में से 149 नमूने लिए गए हैं.

जिले में नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद सीएमओ ने चकेरी क्षेत्र में सोर्स रिडक्शन टीम के प्रभारियों के साथ बैठक सैंपलिंग का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए. साथ ही गर्भवती महिलाओं की स्थिति पर भी नजर रखा जा रहा है. क्योंकि जीका वायरस गर्भवती महिलाओं के लिए ज्यादा खतरनाक है. शनिवार को 15 नए जीका संक्रमित मिलने के बाद चकेरी क्षेत्र के 12 मुहल्ले को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है. इस क्षेत्र में सैंपलिंग और सोर्स का काम जोर-शोर से किया जा रहा है. कानपुर के सीएमओ डॉ नैपाल सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरत पड़ने पर टीमों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

Zika Virus: कानपुर में जीका रोकथाम के लिए 100 टीमों का गठन, 176 लोगों के लिए गए सैंपल

जीका वायरस एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. ये वायरस गर्भवती महिलाओं के लिए ज्यादा खतरनाक है. इस वायरस के संक्रमण के बाद भ्रूण के मस्तिष्क का विकास नहीं हो पाता है. यह वायरस पहली बार अफ्रीका के जंगलों में लंगूर में पाया गया था. जीका वायरस को 1954 में आधिकारिक तौर पर वायरस घोषित किया गया था. भारत में सबसे पहले 2021 में केरेल में जीका वायरस के मामले सामने आए थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें