15 अगस्त पर झंडा फहराने के बाद हंगामा, स्कूल मैनेजर पर जाति सूचक शब्द बोलने का आरोप
- कानपुर के एक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के बाद जबरदस्त हंगामा हो गया. झंडारोहण के बाद मिठाई बांटने के दौरान जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है. स्कूल के प्रबंधक पर आरोप है कि उन्होनें मिठाई वितरण के दौरान जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया.

कानपुर. उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त पर झंडा फहराने के बाद स्कूल में जबरदस्त हंगामा हो गया. कानपुर के जूही में स्थित जीपीजी विद्यालय में झंडा फहराने के बाद मिठाई वितरण के दौरान हंगामा हुआ. स्कूल के टीचर ने प्रबंधक पर आरोप लगाया है कि उन्होनें मिठाई लेने से इनकार कर दिया. इसी के साथ जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया. वहीं प्रबंधक का कहना है कि शिक्षक कार्यक्रम के लिए देर से आए थे. शिक्षक को टोका गया तो वह झगड़ने लगे.
कानपुर में झंडारोहण के बाद हुए हंगामे को लेकर जूही थाने में दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है. शिक्षक मयंक प्रताप सिंह का कहना है कि झंडा फहराने के कार्यक्रम के बाद जब वह मिठाई प्रबंधक को देने गए तो उन्होनें प्रतिकूल टिप्पणियां की और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. इसके बाद मैनेजर अपनी पत्नी और एक अन्य के साथ स्कूल से बाहर चले गए. टीचर का कहना है कि वह कारण जानने के लिए उनके पीछे गए तो मैनेजर ने उनके साथ धक्का-मुक्की भी की.
शराब के लिए मांगे पैसे, नहीं मिलने पर कलयुगी बेटे ने बाप को कुल्हाड़ी से काटा, मां पर भी हमला
जीपीजी स्कूल के प्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने अपना पक्ष पुलिस के सामने रखते हुए कहा कि शिक्षक देरी से आए तो उनसे कारण पूछा गया था. शिक्षक मारपीट पर उतर गए. वहीं जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने की बात बिल्कुल गलत है.
कानपुर जूही थाना इंस्पेक्टर संतोष आर्या का कहना है कि मैनेजर और शिक्षक दोनों तरफ से तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अन्य खबरें
UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य सहित अखिलेश, मुलायम, मायावती ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
75वें स्वतंत्रता दिवस पर 75 महिला कैदी जेल से रिहा, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिए उपहार
स्वतंत्रता दिवस पर जानें तिरंगा का इतिहास, क्यों है आजादी के जश्न का आकर्षण
योगी सरकार ने जारी की UP मोहर्रम गाइडलाइंस, घर पर ताजिया रखने की परमिशन, जुलूस पर पाबंदी