GSTI की तंबाकू कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार

Shubham Bajpai, Last updated: Sat, 2nd Oct 2021, 2:21 PM IST
  • कानपुर में डीजी जीएसटीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मर्द छाप तंबाकू के मालिक विश्वबंधु वर्मा को टैक्स चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया. तंबाकू कारोबारी द्वारा 12 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी करने के मामले में यह कार्रवाई की गई. टीम अब विश्वबंधु से इस मामले में पूछताछ कर रही है.
GSTI की तंबाकू कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई

कानपुर. कानपुर में लगातार डीजी जीएसटीआई की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. 40 दिन में टीम ने तीन बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने तंबाकू कारोबारी विश्वबंधु वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. मर्द छाप चौड़ी पत्ती तंबाकू कंपनी के मालिक विश्वबंधु वर्मा पर 12 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में कार्रवाई की गई. इससे पहले टीम ने शहर में करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में दो बड़ी पान मसालों कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी.

40 दिन में हुई तीसरी कार्रवाई

कानपुर में जीएसटी आई विंग की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले शहर के दो पान मसाला कंपनियों के कई ठिकानों पर टीम ने छापेमारी की थी. इस मामले में भी टीम का कहना है कि ये करोड़ों के टैक्स चोरी का मामला है और करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में ये कार्रवाई की गई है.

आज लांच होगा जनशक्ति वेब पोर्टल, पैरा मेडिकल स्टॉफ और कर्मचारियों पर रहेगी निगरानी

28 सितंबर को हुई थी मसाला कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी

इससे पहले 28 सितंबर को कानपुर में करोड़ों की टैक्स चोरी और फर्जी बिलिंग के आरोप में कंपनी के कानपुर और गोरखपुर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. इस मामले में समूह के निदेशक से भी पूछताछ की गई थी.

कानपुर में ट्रिपल मर्डर, घर में फंदे में लटके मिला दंपति और बेटे का शव

जानकारी अनुसार, मेरठ, देहरादून, गाजियाबाद की संयुक्त टीमों ने  पान मसाला कंपनी के मालिक के घर, ऑफिस समेत चार अन्य जगहों पर छापेमारी की थी. पान मसाले की फैक्टरी गोरखपुर और नोएडा में है, और कानपुर में वितरण नेटवर्क है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें