कानपुर में क्रय केंद्र पर 11 दिनों से धान न तौलने पर परेशान किसान ने लगाई आग

Smart News Team, Last updated: Fri, 8th Jan 2021, 2:56 PM IST
  • कानपुर में क्रय केंद्र पर कर्मचारियों द्वारा 11 दिनों से धान न तौलने से परेशान किसान ने अपने धान में आग लगा दी. वहां मौजूद कर्मचारियों ने दौड़कर आग को बुझाया. इसके बाद क्रय केन्द्र प्रभारी ने उस किसान का धान तौलवाकर उसे घर के लिए भेज दिया.
11 दिनों से धान न तौलने से तंग आकर किसान ने अपने धान में आग लगा दी.

कानपुर. चौबेपुर धान क्रय केंद्र पर 11 दिनों से धान न तौलने से तंग आकर एक किसान ने गुरुवार को अपने धान में आग लगा दी. इसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में वहां मौजूद कर्मचारियों ने दौड़कर आग को बुझाया. क्रय केन्द्र प्रभारी ने तुरंत उस किसान का धान तौलवाकर उसे घर भेजा. साथ ही देर रात तक क्रय केंद्र पर अन्य किसानों के धान तौल गए. 

मिली जानकारी के अनुसार खरगपुर गांव निवासी किसान 11 दिन पहले  50 कुंतल धान क्रय केंद्र पर लेकर पहुंचा था. किसान को हर दिन यह कहकर वापस कर दिया जा रहा था कि अभी उसका नंबर नहीं आया है. गुरूवार को किसान के साथ एक बटाईदार भी क्रय केंद्र पर पहुंचा था. गुरूवार को भी क्रय केंद्र की तरफ से कहा गया कि उसके धान की तौल आज नहीं हो सकती है. 

सीएसजेएमयू दिलवाएगा छात्रों को नौकरियां, खुलेंगे1500 कंपनियों के ऑनलाइन दरवाजे

इस पर नाराज किसान ने मोटरसाइकिल से प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल निकाला और धान की बोरियों पर डालकर आग लगा दिया, जिससे क्रय केंद्र पर हड़कंप मच गया. वहां मौजूद क्रय केंद्र के कर्मचारियों ने बोरियों से लपट उठता देख मिट्टी फेंकना शुरू किया, इसी दौरान कुछ लोगों ने बाल्टी से पानी डाला और कुछ देर बाद आग बुझ गई. बताया जा रहा है कि धान ज्यादा नहीं जला, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया.

क्रय केंद्र पर मोबाइल की रौशनी में किसानों के धान को तौलवाया जा रहा है.

आशू यादव हत्याकांड: यूपी की नंबर 1 लेडी डॉन बनना चाहती है मुख्य आरोपी दीपिका

किसान ने बताया कि  800 रुपया किराया देकर चौबेपुर धान क्रय केंद्र पर 50 कुंतल धान बेचने के लिए जाता था. क्रय केंद्र के कर्मचारियों द्वारा कहा जाता था कि अभी उसके धान तौलने का नंबर नहीं आया है. वह बाद में आएं. किसान ने क्रय केंद्र पर रखे धान की रखावाली के लिए एक बटाईदार को लगाया था. बटाईदार 11 दिनों तक क्रय केंद्र पर रहा लेकिन प्रतिदिन किसान के धान तौलने का नंबर नहीं आता था. इस घटना के बाद क्रय केंद्र प्रभारी ने रात में ही मोबाइल की रोशनी में किसानों का धान तौलवाया. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें