अंजना मल्होत्रा मर्डर: हत्या के आरोप में पति समेत 4 आरोपी कोर्ट में हुए पेश, वकीलों ने की पिटाई

Swati Gautam, Last updated: Tue, 11th Jan 2022, 8:18 PM IST
  • क्रॉकरी कारोबारी की पत्नी अंजना मल्होत्रा हत्याकांड मामले का खुलासा होने के बाद पति समेत चारों आरोपियों पुलिस ने मंगलवार को सीएमएम कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान हत्यारोपियों को कचहरी में वकीलों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और गाली-गलौज भी की गई.
अंजना मल्होत्रा मर्डर: हत्या के आरोप में पति समेत 4 आरोपी कोर्ट में हुए पेश, वकीलों ने की पिटाई. file photo

कानपुर. क्रॉकरी कारोबारी की पत्नी अंजना मल्होत्रा हत्याकांड मामले का खुलासा होने के बाद चारों आरोपियों पति शुलभ के चचेरे भाई रिषभ, प्रेमिका किरन व प्रेमिका के पिता रामदयाल गुप्ता को नजीराबाद पुलिस ने मंगलवार को सीएमएम कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान हत्यारोपियों को कचहरी में वकीलों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. उसके बाद जेल जाते वक्त महिला अधिवक्ताओं ने आरोपित प्रेमिका से गाली-गलौज भी की. इस दौरान तहसील के सामने ले भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था. फिलहाल चारों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.

क्या था मामला?

नजीराबाद में क्राकरी कारोबारी ने प्रेमिका से शादी करने के लिए अपनी पत्नी अंजना को पहले 22 दिसंबर की रात दुपट्टे से गला कसकर मार डाला. फिर अपने चचेरे भाई, प्रेमिका व प्रेमिका के पिता के साथ मिलकर एसिड से शव जलाया और औंग (फतेहपुर) में पांडु नदी में फेंक दिया. शव ठिकाने लगाने में शुलभ के चचेरे भाई रिषभ, प्रेमिका किरन व प्रेमिका के पिता रामदयाल गुप्ता ने मदद की. पुलिस ने जांच की तो फोरेंसिक टीम की जांच में शुलभ, किरन व रिषभ के नाखूनों से खून मिला. फ्लैट के कमरे व बाथरूम में भी खून मिलने व शव ले जाने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विकलांग और बुजुर्ग मतदाता घर बैठे डालेंगे वोट, प्रशासन देगा ये सुविधा

किसी और के शव का किया अंतिम संस्कार

जानकारी अनुसार कौशलपुरी निवासी अंजना मल्होत्रा 22 दिसंबर की रात लापता हो गई थीं. सूचना पुलिस को मिली तो जांच शुरू हुई. पुलिस को जांच में तीन दिन पहले पनकी नहर में एक महिला का शव मिला. बहन ने दावा किया कि शव अंजना का है. इसके बाद रविवार को शव का अंतिम संस्कार हुआ और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की. लेकिन जैसे ही आरोपी पति को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो सच सामने आया कि उन्होंने अंजना के अधजला शव कार में रखकर औंग ले गया और नदी में फेंक दिया था. अब पुलिस के सामने एक और सवाल सामने आ गया है कि पनकी नहर से बरामद जिस शव की शिनाख्त कर अंजना के परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था, वह किसका था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें