अच्छी खबर: कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज के लिए एक और इलेक्ट्रिक रूट शुरू
- सेंट्रल स्टेशन से उन्नाव होकर प्रयागराज जाने वाले रूट का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है. मुख्य संरक्षा आयुक्त के ट्रायल के बाद रेलवे ने इस पर इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया है. अब रेलवे इस रूट से प्रयागराज तक मेमू चलाने की योजना बना रहा है.

कानपुर. सेंट्रल स्टेशन से उन्नाव होकर प्रयागराज जाने वाले रूट का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है. मुख्य संरक्षा आयुक्त के ट्रायल के बाद रेलवे ने इस पर इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया है. अब रेलवे इस रूट से प्रयागराज तक मेमू चलाने की योजना बना रहा है. इससे यात्री कम पैसे और कम समय में प्रयागराज का सफर इस रूट से कर सकेंगे.
प्रयागराज से चंडीगढ़ वाया कानपुर चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस सेंट्रल स्टेशन तक ऊंचाहार, लालगंज और उन्नाव के बीघापुर जैसे स्टेशनों से होकर कानपुर सेंट्रल आती थी. सेंट्रल स्टेशन पर इसका डीजल इंजन बदलकर कानपुर सेंट्रल पर इलेक्ट्रिक इंजन लगाया जाता है. तब यह ट्रेन आधे-आधे घंटे कानपुर सेंट्रल पर आने जाने में रुकती थी.
कहर: यूपी में आसमान से गिरी बिजली ने ली 8 महिला समेत 35 लोगों की जान
अब इस बदलाव के बाद इलेक्ट्रिक इंजन लगकर प्रयागराज से ट्रेन आ रही है. इससे लगभग एक घंटे के समय की बचत हुई है. इसके अलावा प्रयागराज जाने वाली इंटरसिटी जिसे प्रयाग इंटरसिटी के नाम से जाना जाता है, उसका संचालन भी इलेक्ट्रिक इंजन से होने लगा है.
अन्य खबरें
कहर: यूपी में आसमान से गिरी बिजली ने ली 8 महिला समेत 35 लोगों की जान
राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए मेरठ और कानपुर में चुनी जाएगी बॉक्सिंग टीम
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में समर्थन करने पर पूर्व प्रधान का अपहरण, पुलिस बोली मामला संदिग्ध
कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया ई-चालान, नियम तोड़ा तो पकड़ लेगा कैमरा