कानपुर: सात ATM हैकर चोर नशे में छेड़खानी करते गिरफ्तार, लग्जरी कार देख उड़े होश
कानपुर. सरसौल में महाराजपुर पुलिस ने एटीएम को हैक कर पैसे निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो मंहगी कार समेत पांच एटीएम कार्ड और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक ये पेशेवर बदमाश हैं. इनमें से पांच के खिलाफ पहले से एटीएम हैकिंग के मामले दर्ज हैं.
ताजा जानकारी के मुताबिक महाराजपुर थाना एसओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार की शाम सिकठिया चौराहे से दो लग्जरी कारों में सवार सात लोग गुजर रहे थे. तभी रास्ते में पहले निकलने को लेकर कार सवारों की एक टैम्पो चालक से नोकझोंक हो गई.
कार सवार लोगों ने टैम्पो चालक से नशे की हालत में झगड़ने के साथ ही रास्ते से जा रही महिलाओं से भी बदसलूकी भी की.
कानपुर मेयर को शहरवासियों ने फोन पर बताई परेशानी, पूछे सवाल तो ऐसे मिले जवाब
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने महाराजपुर पुलिस को सूचना दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने नशे की हालत में मिले युवकों की कार की तलाशी ली. पुलिस को कार में शराब की बोतलें , हॉकी व डंडे समेत एटीएम कार्ड मिले. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर थाने में लाकर पूछताछ की.
कानपुर: बिकरु कांड से जुड़े आठ आरोपी कर सकते हैं कोर्ट में सरेंडर
जिसके बाद युवकों ने पुलिस को बताया कि वो एटीएम को हैक करके रुपए निकालने का काम करते थे. महाराजपुर एसओ के अनुसार इन एटीएम हैकर्स के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट व एटीएम हैकिंग करने का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
अन्य खबरें
कानपुर मेयर को शहरवासियों ने फोन पर बताई परेशानी, पूछे सवाल तो ऐसे मिले जवाब
कानपुर: आज देखा जाएगा मोहर्रम का चांद
कानपुर: बिकरु कांड से जुड़े आठ आरोपी कर सकते हैं कोर्ट में सरेंडर
विकास दुबे के साथी जय के पिता का नाम अपराधिक रिकॉर्ड में गलत, ED अधिकारी बोले..