कानपुर में विरोध के बाद प्लॉट में बन रहे धार्मिक स्थल के निर्माण कार्य पर रोक

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 11:42 AM IST
  • खाली प्लॉट में धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रशासन की अनुमति के बगैर खाली प्लॉट में अवैध धार्मिक स्थल का निर्माण कराया जा रहा है.
निर्माण कार्य को लेकर हंगामा

कानपुर: श्याम नगर इलाके में खाली प्लॉट में धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रशासन की अनुमति के बगैर खाली प्लॉट में अवैध धार्मिक स्थल का निर्माण कराया जा रहा है. बजरंग दल के विरोध के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया.

जानकारी के मुताबिक सेंगर चौराहे के पास पिछले कुछ दिनों से एक खाली प्लॉट में धार्मिक स्थल का निर्माण हो रहा है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर प्रशासन की अनुमति के बिना निर्माण कार्य होने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया.

कानपुर सर्राफा बाजार में 05 जुलाई को सोने की चाल तेज चांदी स्थिर, सब्जी भाव

निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया. मामला बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद निर्माण स्थल पर आई पुलिस ने सऊदी अरब में रह रहे प्लॉट मालिक से बातकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया. पुलिस ने जांच का आश्वासन देते हुए बजरंग दल केकार्यकर्ताओं को शांत कराया.

पेट्रोल डीजल 5 जुलाई का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में पेट्रोल महंगा, डीजल के दाम स्थिर

इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्लॉट के मालिक सऊदी अरब में रहते हैं. प्लॉट मालिक से बातकर धार्मिक स्थल के निर्माण की अनुमति से संबंधित दस्तावेज़ दिखाने को कहा गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें