पटाखों पर प्रतिबंध, बेचने और जलाने पर रोक उल्लंघन किया तो होगी एफआईआर
- उत्तर प्रदेश में एनजीटी के आदेश के बाद कानपुर में पटाखों की बिक्री‚भंड़ारण और चलाने पर रोक लगा दी गई है.जिसको लेकर डीआईजी कानपुर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं, कि पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. न कोई बेच सकेगा और न ही कोई जला सकेगा और जिले में कोई भी भंड़ारण तक नहीं करेगा.
_1605179178325_1605179205317.jpg)
कानपुर: तेजी से बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए एनजीटी की ओर से जारी दिशा निर्देश का पालन कराने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को सौंपी है.जिसके चलते जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मिलकर एनजीटी की ओर से जारी दिशानर्देश का पालन कराने में जुटी हुई है, जिसके चलते व्यापारियों और डीआईजी कानपुर ड़ॉ. प्रीतिन्दर सिंह के बीच एक बैठक हुई बैठक में डीआईजी कानपुर में निर्देश देते हुए कहा है कि एनजीटी की तरफ से प्रदूषण रोकने के लिए जो निर्देश प्रदान किए गए हैं.उसके तहत पटाखा आतिशबाजी बिक्री एवं पटाखा चलाना निश्चित रूप से मना है.
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति इसका पालन नहीं करेगा उसके ऊपर विधिक कार्रवाई की जाएगी उन्होंने यह भी माना कि पटाखा व्यवसायियों की समस्या उचित है.एकदम अचानक आदेश आ जाने से दिन पटाखा व्यवसायियों ने पटाखा खरीद लिया है.उनका उत्पीड़न नहीं होगा जिन किसी का माल ट्रांसपोर्ट पर पड़ा है.वह उस माल को किसी अन्य जगह वापस भेज सकते हैं या जिस पटाखा व्यवसाई के पास पटाखे का स्टॉक है.वह किसी अन्य जिले में लाइसेंस प्राप्त करके वह पटाखे की दुकान भी लगा सकता है.पटाखा व्यवसायियों के लाइसेंस शुल्क में जो फीस जमा की गई है.वह प्रशासन द्वारा वापस की जाएगी.
बाजारों में लौट आई रौनक, खिले व्यापारियों के चेहरे
उन्होंने बताया कि सभी थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी दे दी गई है.किसी प्रकार से व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होगा. हर अगर किसी व्यापारी को पुलिस के द्वारा परेशान किया जाता है इसकी शिकायत तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को दी जाए उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पर हम सभी को मिलकर एनजीटी के दिशा निर्देशों का पालन करना है और इस लिए न कोई बेच सकेगा और न ही कोई चला सकेगा और जिले में कोई भी भंड़ारण तक नहीं करेगा.यदि किसी ने प्रतिबंधों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़़ी कार्रवाई की जायेगी.
अन्य खबरें
कानपुर: फसल का उत्पादन कम होने से परेशान किसान ने की आत्महत्या
आगरा -कानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार को कुचलकर भागी गाड़ी