BHU ने किये पीजी प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

वाराणसी. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) ने पोस्ट ग्रेजुएशन एंटरेंस एक्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षार्थी अपने प्राप्त अंकों की जानकारी के लिए bhuonline.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
आपको बता दें कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने 24 अगस्त से 31 अगस्त के बीच विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाई थी. यह परीक्षा देश के 202 शहरों में आयोजित की गई थी. जिसमें हजारों अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.
वाराणसी: नये नियमों के साथ होंगे आज से शुरू देवी दुर्गा और दुर्ग विनायक के दर्शन
प्रशासन ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी.उन्होंने बीएचयू रिजल्ट बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने बीएचयू एंट्रेंस एग्जामिनेशन में भाग लिया था वे अपने एग्जाम के रिजल्ट को bhuonline.in पर चेक कर सकते हैं. प्रशासन ने बताया कि एमए (ऑल सब्जेक्ट) एम वॉक, एमएससी फिजिक्स, आचार्य के सभी कोर्स, एमसीए, एमएससी (एजी), एमटेक इन डेयरी टेक्नोलॉजी, एम कॉम, एमएड, एमबीए कॉमर्स, एमएससी/एमटेक इन फूड टेक्नोलॉजी और एमएससी स्वायल साइंस सहित कई पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं.
अन्य खबरें
कानपुर में जनसहयोग से बना गौरेया के लिए 101 घरौंदा, आवास लोकार्पण समारोह भी
कानपुर: बिकरु कांड के आरोपी अमर दुबे की पत्नी पर बढ़ाई गई 8 नई संगीन धाराएं
कानपुर पुलिस की कहानी विकास दुबे का मकान नहीं गिराया, क्षतिग्रस्त होकर गिरा मकान
कानपुर: प्रेमी जोड़े की वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा