अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, जन्मदिन मनाने घर लौट रहा था युवक

Swati Gautam, Last updated: Sat, 11th Sep 2021, 9:54 PM IST
  • अपना जन्मदिन परिवार के साथ मनाने के लिए बाइक से घर जा रहे 37 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. युवक की मौके पर ही मौत गई. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिया भेजा और घरवालों को सूचना दी.
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, जन्मदिन मनाने घर लौट रहा था युवक

कानपुर. शुक्रवार को कानपुर के चकेरी मोड़ फ्लाई ओवर पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 37 वर्षीय धर्मेंद्र अवस्थी अपने जन्मदिन वाले दिन ही जिंदगी को अलविदा कह गए. दरअसल 37 वर्षीय धर्मेंद्र अवस्थी शुक्रवार की रात बाइक से अपने घर लौट रहे थे जहां परिवार वालों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट करना था. उसी दौरान चकेरी मोड़ फ्लाई ओवर पर पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने बाइक पर टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी की युवक बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर मौत हो गई.

हादसा होते ही फ्लाई ओवर पर हड़कंप मच गया. आने-जाने वाले राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस तो जांच पड़ताल की और मृतक के परिजनों को सूचना दी. मृतक की पहचान बर्रा छह निवासी 37 वर्षीय धर्मेंद्र अवस्थी के रूप में हुई. धर्मेंद्र रूमा स्थित जेसीबी के शोरूम में काम करते थे. हस्ता खेलता छोटा सा परिवार था जिसमें पत्नी रीमा और दो बेटी हैं. एक15 वर्षीय ट्विंकल और 7 वर्षीय नैना है. परिजनों का कहना है कि धर्मेंद्र अपने जन्मदिन वाले दिन शोरूम में काम से बाइक पर घर लौट रहे थे उसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.

शर्मनाक: बॉयफ्रेंड ने दोस्तों संग चलती कार में की गैंगरेप की कोशिश, शिकायत को गई तो दारोगा ने पुलिस चौकी से भगाया

अभी तक मामले में पुलिस को कोई सबूत नहीं मिल पाया है. पुलिस की जांच जारी है. परिजनों को इस घटना की सूचना मिली तो वहां कोहराम मच गया. उनके लिए भरोसा करना मुश्किल हो रहा है कि अब धर्मेंद्र इस दुनिया में नहीं रहे. पुलिस के अनुसार जब पुलिस को सूचना मिली तो घटनास्थल पर पहुंची. बुरी तरह घायल युवक को एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक को।मृत घोषित कर दिया. अहिरवां चौकी प्रभारी विजय शुक्ला ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें