कानपुर: बाइक सवार लुटेरे होमगार्ड से मोबाइल छीनकर हुए फरार

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Jul 2021, 2:57 PM IST
उत्तर प्रदेश में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अब दिनदहाड़े ही लूट को अंजाम दे रहे हैं. वह आम नागरिक ही नहीं पुलसवालों से भी लूट पाट कर रहे हैं. कानपुर में एक होमगार्ड से बाइक सवार लुटेरे उसका फोन छीनकर भाग गए.
कानपुर में एक होमगार्ड से बाइक सवार लुटेरों ने फोन छीना

कानपुर. यूपी में जहां योगी सरकार चोरों से निपटने के लिए नए नियम बना रही है, वहीं चोर आए दिन नई घटना को अंजाम देते हुए नजर आते हैं. हाल ही में प्रदेश में बाइक सवार चोरो का गिरोह इतना सक्रिय हो गया है कि वह दिनदहाड़े ही लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

कानपुर में बाइक सवार चोरों ने इस बार अपनी लूट का शिकार यूपी पुलिस के एक होमगार्ड को बनाया. कानपुर में शनिवार दोपहर रावतपुर क्रॉसिंग पर चेकिंग कर रहे होमगार्ड का बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल लूट लिया और वहां से भाग निकले. बता दें मूल रूप से कानपुर देहात जनपद के अरोड़ा निवासी होमगार्ड शैलेंद्र रावतपुर क्रॉसिंग के पास स्थित जीपी नर्सिंग होम के सामने बने कट पर चेकिंग करने के साथ ही जाम हटवा रहे थे.

इस दौरान रावतपुर क्रॉसिंग से विपरीत दिशा से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर उनका मोबाइल लूट लिया और कार्डियोलॉजी से होते हुए गोल चौराहे की ओर भाग निकले. वहीं इस मामले को लेकर स्वरूपनगर इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार पांडे ने घटना की जानकारी से इनकार किया है.

रेमडेसिविर कालाबाजारी: कानपुर हैलेट से निकाले गए 50 संविदाकर्मी, 3 निलंबित

प्रदेश में चोरों को पुलिश की जरा भी दहशत नहीं है और इसलिए वह आए दिन नई घटना को अंजाम देते हुए नजर आते हैं. दरअसल चोर लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह पुलिसकर्मियों और होमगार्ड से भी लूटपाट करने में नहीं हिचक रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें