DIG ऑफिस पहुंची विकास दुबे के करीबी जय की पत्नी, बोली- पति को फर्जी फंसाया

Smart News Team, Last updated: Tue, 22nd Sep 2020, 11:32 PM IST
  • बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे का खास जय बाजपेई की पत्नी ने डीआईजी ऑफिस पहुंचकर फिर से जांच कराने की मांग की. जय बाजपेई पर बिकरू कांड की साजिश करने का आरोप है.
जय बाजपेई की पत्नी ने डीआईजी ऑफिस में कहा कि उसके पति को फंसाया गया है.

कानपुर. बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के खास जय बाजपेई की पत्नी ने डीआईजी ऑफिस पहुंचकर फिर से जांच करने की मांग की. जय बाजपेई की पत्नी श्वेता बाजपेई ने कहा कि उनके पति बेकसूर हैं और उनको बिकरू कांड में फंसाया जा रहा है. अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया. आपको बता दें कि जय बाजपेई पुलिस की गिरफ्त में है.

जय बाजपेई मंगलवार दोपहर डीआइजी ऑफिस पहुंची. उस समय डीआईजी ऑफिस में नहीं थे और लोगों की गुहार गोविंदनगर के सीओ सुन रहे थे. सीओ को श्वेता बाजपेई ने कहा कि मेरे पति और अन्य परिजनों को बिकरू कांड में जबरदस्ती फंसाया गया है. उनका किसी घटना में कोई रोल नहीं था. गलत मुकदमों में उन्हें फंसाया गया और विकास दुबे के साथ उनके कोई संबंध नहीं थे.

कानपुर: विधवा महिला के घर गलत नीयत से घुसे युवक को परिजनों ने पीट-पीटकर की हत्या

श्वेता ने कहा कि जय और उसके भाइयों को गलत तथ्यों के आधार पर पर फंसाया जा रहा है. इसकी दोबारा जांच कराई जानी चाहिए. श्वेता बाजपेई ने कहा कि यदि मैं और मेरा परिवार जांच में दोषी पाया जाए तो तत्काल फांसी दे दी जाए. उन्होंने एक वकील पर आरोप लगाते हुए कहा कि खुन्नस की वजह से वो अधिकारियों के सामने गलत तथ्य पेश कर जबरन कार्रवाई करवाने में लगा हुआ है. सीओ गोविंदनगर विशाल पांडेय ने कहा कि बिकरू कांड की जांच स्थानीय पुलिस के अवाला कई अन्य जांच एजेंसियां कर रही हैं. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर में सर्राफ से लूटपाट के लिए हत्या, इलाके में फैली सनसनी

आपको बता दें कि बिकरू कांड में विकास दुबे और उनके कुछ साथियों ने 8 पुलिसकर्मियो की जान ले ली थी. जिसके बाद मुठभेड़ में विकास दुबे मारा गया था. जय बाजपेई भी उस साजिश का आरोपी है. वो पुलिस की गिरफ्त में है और उसके घरों को भी जब्त कर लिया गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें