अश्लील फोटो और पर्चे फेंककर कर रहा था लड़की को बदनाम, फोन पर देता था धमकी, अरेस्ट

Smart News Team, Last updated: Thu, 4th Feb 2021, 5:58 PM IST
  • महाराजगंज की लड़की की बदनाम करने के लिए कानपुर का सिरफरा बदमाश घर पर अश्लील पर्चा फेंककर ब्लैकमेल कर रहा था. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. दोबारा भी ऐसा ही कुछ करने की नीयत से महाराजगंज जा रहा था तो पुलिस ने दबोच लिया. पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा.
कानपुर पुलिस ने सर्विलांय सेल की मदद से सिरफिरे बदमाश को जेल भेज दिया गया है. प्रतीकात्मक तस्वीर

कानपुर. कानपुर का एक सिरफिरा बदमाश ऑनलाइन लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था और फिर अश्लील फोटो को उनके घर पर फेंकता था. बाद में फोन करके ब्लैकमेल करता था. महाराजगंज में भी सिरफिरे ने लड़की के घर पर अश्लील पर्चा फेंका. जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने फोन को सर्विलांस पर रखा और फिर उसे दबोच लिया गया. पूछताछ के बाद महाराजगंज पुलिस ने बदमाश को जेल भेज दिया है. 

पूछताछ में उसने अपना नाम अंशुमान बताया और कानपुर के सुजानपुर का रहने वाला है. सोशल साइट से लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था और ब्लैकमेल करता था. महाराजगंज की लड़की का नंबर उसे ऑनलाइन ही मिला था. पहले भी वो पर्चा फेंक गया था, इस बार भी पर्चा फेंकने आ रहा था लेकिन पुलिस ने दबोच लिया.

कानपुर: ओएफसी फैक्ट्री के कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला, जांच शुरू

ये वाकया महाराजगंज का है. महाराजगंज के बृजमनगंज इलाके में 30 जनवरी की रात को लोगों को घर पर किसी ने अश्लील पर्चे फेंके थे. इस पर्चे में कस्बे की ही एक लड़की की फोटो थी और इसमें एक गंदी बातें भी लिखी थी. पर्चे में लड़की का नाम, नंबर और परिजनों का नंबर भी लिखा था. बदमाश में परिजनों को धमकी देते हुए, पुलिस को पकड़ने की चुनौती दी थी.

कानपुर सेंट्रल पर यूवीएसएस से होगी वाहनों की स्कैनिंग, जानिए क्या है यूवीएसएस

इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत एसपी से की. जिसके बाद कोल्हुई और बृजमनगंज थाने की पुलिस उसकी तलाश में लग गई. परिजनों की शिकायत पर फोन नंबर सर्विलांस सेल भेजा तो पता चला कि लोकेशन कानपुर है. पुलिस उसकी लोकेशन पर लगातार नजर रखे हुए थे. गुरुवार को उसकी लोकेश कानपुर से महाराजगंज दिखी. जिसके बाद पुलिस सिरफिरे बदमाश को पकड़ने के लिए तैयार हो गई. पुलिस ने नाकाबंदी कर कोल्हुई मोड़े से उसे पकड़ लिया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.  

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें