जीते जी बाप को देखा नहीं, मर गए तो पिता की चिता को आग देने बहन से लड़े भाई
- जब तक पिता जिंदा थे तब-तक लड़कों ने उनकी चिंता नहीं की लेकिन उनके मरने के बाद अंतिम संस्कार का हक लेने आ पड़े. पिता अपनी शादीशुदा बेटी के घर रहते थे. मौत के बाद चिता को आग देने के लिए जब बेटी और उसके पति आगे आए तो दो भाई लड़ने-झगड़ने लगे और मारपीट पर उतर आए.

कानपुर. उत्तर प्रदेश में भाई-बहन और बहनोई में जबरदस्त झगड़े का मामला सामने आया है. झगड़ा पिता की चिता को आग देने को लेकर था. जब पिता जिंदा थे तो बेटों ने उनकी परवाह नहीं की, इतनी स्थिति खराब कर दी कि पिता शादीशुदा बेटी के घर में रहने लगे. जब पिता की मौत हुई तो उनके अंतिम संस्कार के हक के लिए दोनों बेटे आ गए. बहन और उसके पति से दोनों भाई चिता को आग देने के लिए झगड़ने लगे. दोनों पक्षों में जबरदस्त मारपीट हुई. भाई और बहन के बीच ऐसा जबरदस्त झगड़ा होते देख पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया. बुजुर्ग के शव को पुलिस थाने ले गई और दोनों पक्षों में अंतिम संस्कार को लेकर सुलह कराई.
बिल्हौर थाना इंचार्ज अनूप निगम ने बताया कि बुजुर्ग राम प्रसाद असालतगंज गांव निवासी अपने दामाद कमलेश कुमार और बेटी के साथ रहते थे. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग ने अपनी सारी संपत्ति दामाद के नाम कर दी थी. कमलेश अपने ससुर राम प्रसाद के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए शव को बिल्हौर के नानामाऊ घाट जा रहे थे. वहीं कुर्सीखेड़ा निवासी बुजुर्ग के दोनों बेटे पिता की मौत की खबर मिलते ही बिल्हौर पहुंच गए. इसके बाद वह शव का अंतिम संस्कार करने की बात करने लगे और शव को अपने साथ ले जाने की कोशिशें करने लगे.
ट्रांसफर पर बौखलाया सिपाही, हेड कांस्टेबल से बोला- एक्सीडेंट करने में हूं माहिर
दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर बहस शुरु हुई और इसके बाद मारपीट होनी शुरु हो गई. इसी बीच पुलिस दोनों पक्षों के साथ शव को थाने ले गई और वहां घंटो हुई पंचायत के बाद पुलिस ने कहा कि बुजुर्ग का अंतिम संस्कार बेटा करेगा. इस पर बेटे का अधिकार है. बेटी इसमें शामिल हो सकती है. वहीं बेटों द्वारा बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार करने को लेकर मारपीट करने पर स्थानीय लोगों ने कहा कि दोनों बेटों ने जीते जी तो अपने पिता की सेवा नहीं की लेकिन अब निधन होने के बाद अंतिम संस्कार करने के लिए झगड़ा कर रहे हैं.
अन्य खबरें
राजस्थान और एमपी के पानी छोड़ने से यूपी में बाढ़, चंबल और यमुना किनारे गांव डूबे
BJP IT सेल से बोले CM योगी- सोशल मीडिया का कोई माई-बाप नहीं, FULL अलर्ट रहें
ज्वैलरी गिफ्ट को कस्टम से छुड़ाने के नाम पर नाइजीरियन ने ठग लिया 4 लाख, गिरफ्तार