यूपी पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी बसपा ने किया बड़ा फेरबदल

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Mar 2021, 12:09 PM IST
  • बहुजन समाज पार्टी ने कानपुर मंडल के संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. बसपा सुप्रीमों मायावती ने यहां मुख्य सेक्ट और सेक्टर प्रभारियों की संख्या दोगुनी कर दी है.
बसपा सुप्रीमो मायावती.

कानपुर: यूपी में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं. वहीं, पंचायत चुनावों को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने कानपुर मंडल के संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. बसपा सुप्रीमों मायावती ने यहां मुख्य सेक्टर और सेक्टर प्रभारियों की संख्या दोगुनी कर दी है.

आपको बता दें कि कानपुर मंडल में बसपा ने बड़ा फेरबदल करते हुए मुख्य सेक्टर प्रभारी की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी है. पहले यहां 5 मुख्य सेक्टर प्रभारी थे. इनकी जिम्मेदारी पूरे मंडल के बजाय जिलों में बांट दी गई है. चार-चार मुख्य सेक्टर प्रभारियों को 3-3 जिले दिए हैं. वहीं दो प्रभारियों को कानपुर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसी तरह बसपा ने कानपुर शहर में पांच सेक्टर प्रभारियों की जगह 10 सेक्टर प्रभारियों को विधानसभा के अनुसार चुनाव की जिम्मेदारी दी है. आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमों ने मुख्य सेक्टर और सेक्टर प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों का आवेदन भरकर मुख्यालय भेजा जाए.

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, 10 मार्च को यहां लगेगा रोजगार मेला

कानपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी

नरेंद्र कुशवाहा, मुनकाद अली, राजकुमार कप्तान व बौद्ध प्रिय गौतम को कानपुर नगर, फर्रुखाबाद व कन्नौज की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं हेमंत प्रताप सिंह, प्रवेंद्र संखवार, लालाराम अहिरवार, संघप्रिय गौतम को कानपुर देहात, औरैया व इटावा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों ने युवक पर कुल्हाड़ी से किया हमला, मौत

साथ ही आपको बता दें कि मुख्य सेक्टर प्रभारी में दीप सिंह व देशराज त्यागी सिर्फ कानपुर नगर में पार्टी का काम देखेंगे. चंद्रभान दोहरे व अवनेश गौतम को कन्नौज, रामस्वरूप अटल व संजीव सचान को कानपुर देहात, शिवकुमार गौतम व सूर्य प्रताप सिंह जाटव फर्रुखाबाद, डॉ. जाकिर हुसैन व महेंद्र पाल दोहरे औरैया और प्रदीप निगम व वीपी सिंह को इटावा की जिम्मेदारी दी गई है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें