बसपा नेता पिंटू सेंगर के दो हत्यारों का पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर

Smart News Team, Last updated: Tue, 20th Oct 2020, 5:27 PM IST
  • बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड के दो आरोपियों ने मंगलवार दोपहर पुलिस को चकमा देते हुए अदालत में सरेंडर कर दिया.
बसपा नेता पिंटू सेंगर के दो हत्यारों का पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर

कानपुर. बहुजन समाज पार्टी के नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड के दो आरोपियों ने मंगलवार दोपहर पुलिस को चकमा देते हुए अदालत में सरेंडर कर दिया. दोनों के सरेंडर को संज्ञान में लेते हुए कोर्ट ने दोनों को 3 नवंबर तक के लिए जेल भेज दिया. फिलहाल दोनों को अस्थाई जेल चौबेपुर भेजा गया है. दोनों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिला कारागार भेजा जाएगा.

गौरतलब है कि पिंटू सेंगर हत्याकांड में चकेरी पुलिस ने जाजमऊ निवासी सऊद अहमद और महफूज अख्तर का नाम केस से बाहर कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी. जब कोर्ट ने सवाल उठाया तो पुलिस ने पूरक चार्जशीट दाखिल की और दोनों को आरोपी बनाया. जब छापेमारी तेज हुई तो दोनों ने मजबूर होकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

कानपुर में मथुरा पुलिस की छापेमारी, लूट का माल खंडहर में छुपा मिला, 3 अरेस्ट

पुलिस की ओर से पहले कहा गया था कि दोनों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले है इसलिए इनके नाम चार्जशीट से बाहर कर दिए. जिसके बाद पीड़ित पक्ष के वकील की आपत्ति उठाने के बाद कोर्ट ने मामला संज्ञान में लिया और पुनर्विवेचना के आदेश दिए. कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने पूरक चार्जशीट में दोनों के नाम शामिल किए. दोबारा जांच के बाद दोनों पर हत्या का केस दर्ज किया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें