कानपुर HBTU में रैगिंग के नाम पर छात्राओं से अभद्रता, कहा- अगर हीरोइन बनकर कॉलेज आईं तो....
- हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HBTU) में बीटेक के छात्रों से सीनियरों ने रैगिंग की. रैगिंग करने वाले आरोपी छात्र बीटेक थर्ड ईयर और फोर्थ ईयर के थे.

कानपुर. हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HBTU) में रैगिंग का मामला सामने आया है. शनिवार को बीटेक के छात्रों से सीनियरों ने रैगिंग की. दरअसल, परिसर के स्टेप एचबीटीआई की कैंटीन में दोपहर लगभग एक से तीन बजे तक बारी बारी से छात्रों को बुलाकर रैगिंग और अभद्रता की गई. बताया जा रहा है कि रैगिंग करने वाले आरोपी छात्र बीटेक थर्ड ईयर और फोर्थ ईयर के थे.
मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर तकरीबन बारह बजे छात्र छात्राओं ने हॉस्टल में संदेशा भिजवाया गया कि बारी बारी सभी छात्र छात्राएं आ जाए. इस दौरान सीनियरों ने जूनियरों से कहा कि उनसे कुछ बातचीत करनी है. जूनियरों के आने से पहले ही सीनियर छात्र छात्राएं कैंटीन के बाहर पेड़ के नीचे कुर्सियों और चबूतरों पर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि हॉस्टल से आए जूनियर छात्र और छात्राओं को अलग अलग गुट में खड़ा किया गया. सीनियरों ने अलग-अलग गुट में खड़ा करने के बाद उनसे रैगिंग की.
प्रोफेशनल कोर्सो में छात्रवृत्ति के लिए 55% की अनिवार्यता समाप्त, इन छात्रों को मिलेगा लाभ
इस दौरान छात्र और छात्राओं को अलग अलग गुट में खड़ा किया गया. सीनियर छात्रों ने जूनियरों से नाम पता पूछा उनसे कहा कि जब तक हम दिखे तब तक देखते ही रिस्पेक्टेड सर बोलना. साथ ही सीनियरों ने कहा कि कैंपस में नजरें झुकाकर चलना और लड़कियों की तरफ नजरें उठा कर नहीं देखना. सीनियर यहीं नहीं रूके, उन्होंने जूनियरों से उसकी गर्लफ्रेंड तक के नाम पूछे. सीनियरों ने छात्राओं से गाना गाने को कहा. साथ ही कहा कि क्लास में ज्यादा हीरोइन बनकर आई तो फेसवॉश से मुंह धुलवा दिया जाएगा.
अन्य खबरें
HBTU कानपुर के 6 असिस्टेंट प्रोफेसर्स का इस्तीफा, जल्द होगी नई भर्ती
HBTU में 8 भाषाओं में होगी इंजीनियरिंग, शिक्षा के क्षेत्र में MIT, हावर्ड से आगे
HBTU का दीक्षांत समारोह, छात्रों को पदक और उपाधियां दी गई
HBTU में आयोजित किया गया दूसरा दीक्षांत समारोह, छात्रों को मिले मेडल और डिग्री