कानपुर: बर्रा में निर्माणाधीन मकान में फर्नीचर ठेकेदार की आत्महत्या से मृत्यु

Smart News Team, Last updated: Mon, 17th Aug 2020, 8:11 AM IST
  • पहली मंजिल पर किचन में फंदे से लटकता मिला ठेकेदार का शव सुसाइड नोट में लिखा जीवन में की बहुत गलतियां और बोलता रहा झूठ
प्रतीकात्मक तस्वीर

कानपुर। कानपुर के बर्रा के निर्माणाधीन मकान में एक फर्नीचर ठेकेदार ने फांसी लगा ली.

मकान की पहली मंजिल के किचन में फंदे से लटकता हुआ ठेकेदार का शव मिला.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.इस दौरान पुलिस के हाथ एक सुसाइड नोट भी लगा जिसमें ठेकेदार ने अपनी गलतियां स्वीकार की.

मिली जानकारी के अनुसार बर्रा में के-ब्लाक किदवई नगर निवासी 41 वर्षीय सचिन गुप्ता फर्नीचर की ठेकेदारी करते थे. परिवार में उनके पिता रामशरण, पत्नी रोली, 6 वर्षीय बेटी जयति, दो वर्षीय चारू है. पिता जूही डिपो के पास मार्बल की दुकान चलाते हैं.

पिता के मुताबिक इस समय बेटे का काम बर्रा-दो में अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार के निर्माणाधीन मकान में चल रहा था. शनिवार को स्वतंत्रता दिवस पर भी बेटा साइट पर जाने की बात कहकर घर से निकला था. पिता काफी देर से उसे फोन मिला रहे थे. जब फ़ोन नहीं उठा तो वह निर्माणाधीन मकान पर पहुंच गए.

काफी खोजबीन के बाद जब नहीं मिले तो पिता किचन की ओर गए जहां रसोई में सचिन का शव लटका मिला.

इसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी. पुलिस को तलाशी में शर्ट की जेब से सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने खुद को जिम्मेदार ठहराया है.

जीवन में की बहुत गलतियां और झूठ बोला

सुसाइड नोट में सचिन ने लिखा है कि पूरे होशोहवास में यह कदम उठा रहा है. इसमें किसी का कोई जोर दबाव नहीं है.

हमने अपने जीवन में बहुत सी गलतियां की हैं. हमेशा झूठ ही बोला है. जिसकी वजह से मुझे यह रास्ता चुनना पड़ रहा है. इस कारण मेरे परिवार को काफी दुख होगा. मेरे पास इसके सिवा कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है.

सीओ गोविंदनगर विकास कुमार पांडेय ने कहा कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहा इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

( अगर आपको या किसी और को मदद चाहिए, तो अपने निकटतम मनोचिकित्सक से सम्पर्क करें. हेल्पलाइन : आसरा: 91-22-27546669 (24 hours) स्नेहा फ़ाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे) वन्दरेवाला मनोचिकित्सा फ़ाउंडेशन : 1860-2662-345 and 1800-2333-330 (24 hours) iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार: 8:00 am to 10:00 pm) Connecting NGO: 18002094353 (12 pm - 8 pm तक उपलब्ध)

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें