मनीष गुप्ता हत्याकांड: पत्नी बोलीं- मेरे पति के हत्या के सभी आरोपियों को मिले फांसी की सजा
- व्यवसायी मनीष गुप्ता की पत्नी ने इस हत्याकांड के आरोपितों के लिए फांसी की मांग की है. इस मामले में आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह और सब-इंस्पेक्टर अक्षय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.

कानपुर. व्यवसायी मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपी और निलंबित इंस्पेक्टर जेएन सिंह और सब-इंस्पेक्टर अक्षय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बीच व्यवसायी मनीष गुप्ता की विधवा पत्नी मीनाक्षी ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है. सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि छह आरोपितों में से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार दोनों पुलिसकर्मी समेत सभी आोरपितों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
मृतक व्यवसायी मनीष गुप्ता की विधवा पत्नी मीनाक्षी ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मीयों ने बिना किसी वजह और गलती के मेरे पति की हत्या कर दी. इसलिए आरोपी पुलिसकर्मियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. पत्नी मीनाक्षी ने आगे कहा कि मैं अपना संघर्ष जारी रखूंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि 16 अक्टूबर को मेरे पति के जन्मदिन से पहले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाए.
मनीष गुप्ता की तेहरवीं पर पत्नी मीनाक्षी को सौंपा गया KDA की नौकरी का नियुक्ति पत्र
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मृतक व्यवसायी मनीष गुप्ता की पत्नी ने मांग की कि मामले की सुनवाई कानपुर में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मामले की सुनवाई कानपुर की अदालत में हो क्योंकि मैं अपने बच्चे के साथ गोरखपुर नहीं जा सकती. मामले की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मैं उस जमीन पर कदम नहीं रखना चाहती, जहां मेरी और मेरे बेटे की जिंदगी बर्बाद हुई. मैं इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करूंगी. विधवा पत्नी ने लोगों से सहयोग करने और यह सुनिश्चित करने की भी अपील की कि उसे अपने पति के लिए न्याय मिले और आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला जाए.
अन्य खबरें
मनीष गुप्ता हत्याकांड: गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर की मौत के आरोपी इंस्पेक्टर, दारोगा अरेस्ट
मनीष गुप्ता हत्याकांड: घटना का CCTV फुटेज आया सामने, बेखौफ घूमती दिखी जेएन सिंह एंड कंपनी
मनीष गुप्ता मर्डर की SIT जांच कानपुर ट्रांसफर हुई है, केस गोरखपुर में ही चलेगा
मनीष गुप्ता हत्याकांड : आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए 6 जिलों में छापा