अब कानपुर चिड़ियाघर में हो सकेंगे रंग-बिरंगी तितलियों का दीदार, कैबिनेट मंत्री आज करेंगे उद्घाटन
- वन्य जीव सप्ताह के मौके पर कानपुर चिड़ियाघर में शुक्रवार को वन पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान तितली पार्क और कई नए बाड़ों का उद्घाटन करेंगे. प्रदेश में 1 से 7 अक्टूबर तक चलने वाले वन्य जीव सप्ताह में कानपुर समेत अन्य प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में कई योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा.

कानपुर. कानपुर की शान कहे जाने वाले कानपुर चिड़ियाघर में अब जाने वाले दर्शक हजारों रंग-बिरंगी तितलियों का भी दीदार कर सकेंगे. इसके लिए चिड़ियाघर में तितली पार्क की शुरुआत की जा रही है. इस पार्क में विभिन्न प्रजाति की कई तितलियों को रखा जाएगा. इस पार्क का आज वन्य जीव सप्ताह के मौके पर प्रदेश के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री दारा सिंह चौहान करेंगे. प्रदेश में 1 से 7 अक्टूबर तक चलने वाले वन्य जीव सप्ताह का आज से शुभारंभ हो रहा है. इस मौके पर तितली पार्क के साथ मंत्री कई नए बाड़ों का भी उद्घाटन करेंगे. कानपुर के साथ प्रदेश के अन्य चिड़ियाघरों में बाड़ों की संख्या बढ़ाने के साथ कई सुविधाओं का आज शुभारंभ किया जाएगा.
सीएम योगी करेंगे 100 करोड़ पौधों की नर्सरी का उद्घाटन
वन्य जीव सप्ताह के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश में 100 करोड़ पौधों की नर्सरी का शुभारंभ करेंगे. इन नर्सरी से ही अगले साल होने वाले 35 करोड़ पौधों के पौधारोपण किया जाएगा. साथ ही प्रदेश के अन्य प्राणि उद्यान में कई कार्यक्रमों का वन्य जीव सप्ताह के मौके पर आयोजन किया जाएगा.
कानपुर में CM योगी: 550 करोड़ से ज्यादा की दी शहरवासियों को सौगात, मेट्रो-एयरपोर्ट पर कही ये बात
लखनऊ चिड़ियाघर के 100 साल पूरा होने पर जारी होगा डाक टिकट
वन्य जीव सप्ताह के अवसर पर लखनऊ चिड़ियाघर में कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. दो अक्टूबर को ऑनलाइन मोबीवॉक और तीन अक्टूबर को फोटोवॉक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. साथ ही लखनऊ चिड़ियाघर के 100 साल पूरा होने के मौके पर डाक टिकट जारी किया जाएगा. वहीं, सीएम योगी लखनऊ चिड़ियाघर में शताब्दी स्तंभ का भी लोकार्पण कर सकते हैं.
अयोध्या की तरह मथुरा-काशी में भी भव्य मंदिर का निर्माण कराए सरकार: शंकराचार्य
कार्बन न्यूट्रल परिवार एप होगी लांच
वन्य जीव सप्ताह के मौके पर सीएम योगी कार्बन न्यूट्रल व्यक्ति से संबंधी एप का लांच करेंगे. इस एप के जरिए उन व्यक्तियों को कार्बन न्यूट्रल का प्रमाण पत्र देगा जो अपने कार्बन फुटप्रिंट के बराबर पौधे लगाएंगे. साथ ही सीएम तीन इको- टूरिज्म के तीन सर्किट में पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को लांच करेंगे. मुख्यमंत्री इको-टूरिज्म के तीन नए सर्किट में पर्यटन गतिविधियों को भी लांच करेंगे। इनमें वाराणसी का चंद्रकांता सर्किट, आगरा चंबल सर्किट एवं गोरखपुर व महाराजगंज की सोहागी बरवा सर्किट शामिल हैं.
अन्य खबरें
प्रयागराज एयरपोर्ट पर आनंद गिरी बोले- बजरंग बली की जय, सब अच्छा होगा
सीएम योगी आज लखनऊ में बाटेंगे नवनियुक्त नायब तहसीलदारों को नियुक्ति पत्र
गोरखपुर में गुंडाराज! मनीष गुप्ता के बाद मॉडल शॉप कर्मी को पीटा, मौत
ना बोल सकती थी, ना सुन सकती थी, गैंगरेप के बाद लड़की ने ऐसे बताई आपबीती, 2 अरेस्ट