आपकी कार के साइलेंसर में छिपा है ये महंगा सामान, छोटी सी चोरी से बड़ा नुकसान

Smart News Team, Last updated: Wed, 7th Jul 2021, 9:36 PM IST
  • आपकी कार के पीछे लगे साइलेंसर के अंदर लगे एक पार्ट की कीमत इतनी है कि चोर उसे चुरा तो आसानी से लेंगे ही लेकिन जब आपको चोरी का पता चलेगा तो आपका अच्छा-खासा नुकसान हो चुका होगा.
चोरों से सावधान: आपकी कार के साइलेंसर में छिपा है ये महंगा सामान, छोटी सी चोरी से बड़ा नुकसान

कानपुर. चाहे आपकी कार कोई पुराने मॉडल की हो या नई तकनीक से लैस लेकिन चोरों के हत्थे चढ़ना फिर भी बड़ी बात नहीं है. जमाने की रफ्तार और टेक्नॉलोजी के साथ अब चोर भी स्मार्ट चोरी करना जान गए हैं. खास बात है कि अब सिर्फ गाड़ी ही नहीं बल्कि खड़ी गाड़ी के पार्ट भी सुरक्षित नहीं है. और जिस पार्ट की चोरी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर तो भरोसा ही नहीं कर पाएंगे. अब चोरों के निशाने पर आपकी कार ही नहीं बल्कि उसका साइलेंसर भी है. जी, हां आपने सही सुना, इस धुएं छोड़ने वाले साइलेंसर में भी ऐसी कीमती चीज है जिसकी चोरी आपकी जेब को महंगी साबित हो सकती है.

यूपी के कानपुर में ऐसा मामला देखने को भी मिला है जहां चोरों ने एक शख्स की गाड़ी के साइलेंसर से एक पार्ट की चोरी की. कार के साइलेंसर में लगे पार्ट को कैटालिटिक कन्वर्टर पार्ट कहा जाता है. कानपुर के कार मालिक की मानें तो इसमें धातुयुक्त मिट्टी होती है जो दस हजार रुपए प्रति किलो तक बाजार में बेची जा सकती है. एक आम कार के साइलेंसर से यह 2 से 3 किलो तक निकल जाती है.

ओमान में शेख की गुलाम दो लड़कियों ने भेजा यूपी पुलिस को SOS- बचा लो नहीं तो...

कानपुर के दहेली सुजानपुर निवासी स्वराज निषाद की तहरीर के अनुसार 6 महीने पहले उन्होंने नई कार खरीदी थी जिसे वे अपने घर के बाहर खड़ी करते थे. चोरों ने 10 से 12 जून के बीच साइलेंसर में लगे कैटालिटिक कन्वर्टर पार्ट को उड़ा लिया. अगले दिनों जब इंजन से आवाज आनी शुरू हुई तो सर्विस सेंटर पर कार को दिखाया. मैकेनिक ने जानकारी दी कि साइलेंसर में कैटालिटिक कन्वर्टर पार्ट लगा गायब है. जिसके बाद कार मालिक ने पुलिस के पास एफआईआर दर्ज कराई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें