कानपुर में बनी कार्बाइन व तोप सेना को देगी मजबूती

Smart News Team, Last updated: Sat, 9th Jan 2021, 2:43 PM IST
  • शहर के रक्षा प्रतिष्ठानों में सारंग तोप, धनुष तोप और आधुनिक कार्बाइन के अलावा कई प्रकार की रिवॉल्वर बनाई गई हैं। इनमें कुछ खेप सेना को दी जा चुकी हैं, जबकि कई देने की तैयारी है।
सारंग तोप

कानपुर : भारतीय सेना के लिए शहर में ऐसे हथियार बनाए जा रहे हैं जो सेना की ताकत को बढ़ा रहे हैं। इसमें जॉइंट प्रोटेक्टिव कार्बाइन-5.56 गुणा 30 एमएम का हाल ही में सफल परीक्षण हुआ है। इसके अलावा बेल्ड फेड एलएमजी व सीक्यूबी गन के मॉडल की टेस्टिंग लघु शस्त्र निर्माणी में सफल रही है। अब इसको परीक्षण आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टेबिलिशमेंट पुणे भेजा गया है। उसके बाद यह हथियार एनएसजी कमांडो व सेना तक पहुचेंगे।

कानपुर के डॉग्स फूड अमेरिका यूरोप में निर्यात, तो कई देशों में बना फास्ट फूड

शहर के रक्षा प्रतिष्ठानों में सारंग तोप, धनुष तोप और आधुनिक कार्बाइन के अलावा कई प्रकार की रिवॉल्वर बनाई गई हैं। इनमें कुछ खेप सेना को दी जा चुकी हैं, जबकि कई देने की तैयारी है। हाल ही में लघु शस्त्र निर्माणी ने प्रहार रिवॉल्वर लांच किया है। नागरिकों के लिए बनाई गई इस रिवॉल्वर की खासियत यह है कि अभी तक बनाई गई रिवॉल्वर की अपेक्षा यह दोगुनी से अधिक रेंज यानि 50 मीटर पर मार कर सकती है। मड ट्रॉयल व वाटर ट्रॉयल जैसी कड़ी जांच से गुजरने के बाद अब यह नागरिकों हाथों में पहुंच चुकी है। इसके अलावा जेवीपीसी कार्बाइन का दो चरणों में परीक्षण सेना के सामने हो चुका है, जिसे स्वीकृति मिल गई है। इसकी मांग अब सेना व पैरामिलिट्री फोर्स में बहुत अधिक है। ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें