कानपुर में रिटायर्ड IAS समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
- ट्विटर पर वॉयस रिकॉर्डिंग शेयर करने के मामले में रिटायर्ड IAS सूर्य प्रताप सिंह समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस रिकॉर्डिंग में दो शख्स सीएम योगी के समर्थन में ट्वीट करने पर पैसों के लेनदेन का ज़िक्र करते सुनाई पड़ रहे हैं.

कानपुर: ट्विटर पर वॉयस रिकॉर्डिंग शेयर करने के मामले में रिटायर्ड IAS सूर्य प्रताप सिंह समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस रिकॉर्डिंग में दो शख्स सीएम योगी के समर्थन में ट्वीट करने पर पैसों के लेनदेन का ज़िक्र करते सुनाई पड़ रहे हैं. इस मामले में कल्याणपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
रावतपुर इलाके में रहने वाले अतुल कुशवाहा ने तहरीर दी है कि 30 मई को रिटायर्ड IAS सूर्य प्रताप सिंह ने ट्विटर पर एक वॉयस रिकॉर्डिंग शेयर की थी. इसमें दो लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में ट्वीट करने पर पैसों के लेनदेन की बात करते सुनाई पड़ रहे हैं. शेयर किए गए इस वॉयस रिकॉर्डिंग में एक शख्स का नाम पुनीत सैनी और दूसरे का हिमांशु सैनी उर्फ विकास सैनी है.
कानपुर सर्राफा बाजार में 02 जून को फिर चमका सोना चांदी, मंडी भाव
अतुल कुशवाहा के मुताबिक इस वॉयस रिकॉर्डिंग में मेरा नाम भी लिया गया है. उनका कहना है कि मेरा इन सभी लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. अतुल का कहना है कि बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ साजिश हो रही है.
नशे में धुत्त युवकों ने ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक अरेस्ट
कल्याणपुर पुलिस को दी गई तहरीर में अतुल ने कहा है कि उसके पास पुख्ता साक्ष्य हैं. अतुल ने शेयर की गई वॉयस रिकॉर्डिंग का यूआरएल भी पुलिस को दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
अन्य खबरें
कानपुर में गेहूं क्रय केंद्र पर बड़ा घपला, पांच अधिकारी-कर्मचारी सस्पेंड
कानपुर: पेड़ से लटका मिला गैंगरेप आरोपी का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
कानपुर: बाइक एक्सीडेंट में युवक की मौत, हेलमेट न होने की वजह से आई थी गंभीर चोट
कानपुर व्यापारी से 11 लाख की लूट केस में पुलिस कांस्टेबल पर संदेह, पूछताछ जारी