बच्चों के यौन शोषण आरोपी जेई की CBI ने मांगी ट्रांजिट रिमांड, आज सुनवाई
- सीबीआई ने अधिवक्ता के माध्यम से रिमांड की मांग करते हुए कहा है कि वो आरोपी को अलग-अलग जगहों पर ले जाना चाहती है ताकी मामले की जांच की जा सके और सबूत इकठ्ठे किये जा सकें. वहीं जई के वकील ने अपनी आपत्ति दाखिल करने का समय भी मांगा है जिसके लिए गुरुवार को अदालत सुनावाई करेगी.
_1605752386813_1605752399012.jpeg)
कानपुर. बच्चों के साथ यौन शोषण के आरोपी जेई से जांच के लिए सीबीआई ने पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड मांगी है. सीबीआई ने अधिवक्ता के माध्यम से रिमांड की मांग करते हुए कहा है कि वो आरोपी को अलग-अलग जगहों पर ले जाना चाहती है ताकी मामले की जांच की जा सके और सबूत इकठ्ठे किये जा सकें. वहीं जई के वकील ने अपनी आपत्ति दाखिल करने का समय भी मांगा है जिसके लिए गुरुवार को अदालत सुनावाई करेगी.
शुरुआती जानकारी से पता चला है कि आरोपी जेई बच्चों का यौन शोषण करता था और उसका वीडियो बनाकर अलग-अलग देशों में भेजता था. पता चला है कि आरोपी इस काम के लिए गरीब परिवार के बच्चों को अपना शिकार बनाता था. गरीब परिवार के बच्चों को मोबाइल फोन और कपड़ो का लालच देकर उन्हें अपना शिकार बनाता था. आसपास के लोगों और ऑफिस के लोगों से बात करने पर पता चला कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि आरोपी जेई ऐसा भी कुछ कर सकता है. आसपास के बच्चों ने बताया है कि वो उसके घर पर मोबाइल चलाने जाते थे.
कपिला पशु आहार और आरती चिट फंड के खिलाफ IT की बड़ी कार्रवाई, कई परिसरों पर छापा
इससे पहले 31 अक्तुबर को सीबीआई की टीम ने मामले पर कमेटी बनाकर आरोपी पर पॉस्को एक्ट, आईटी एक्ट और अप्राकृतिक यौन संबंध के तहत एफआईआर दर्ज कर ली थी. सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. कोर्ट में पेश करने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जिसके बाद बुधवार को ट्रांजिट रिमांड की मांग की जा रही है.
अन्य खबरें
कपिला पशु आहार और आरती चिट फंड के खिलाफ IT की बड़ी कार्रवाई, कई परिसरों पर छापा
निगम पार्षद को जूते मारने की धमकी, उप-नेता महेंद्र शुक्ला 6 माह के लिए निलंबित
कानपुर नगर निगम की मीटिंग में BJP पार्षद लड़े, गाली और जूता मारने की धमकी
कानपुर सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपये गिरा, चांदी रही स्थिर, आज का मंडी भाव