कानपुर: गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम पर होगा चकेरी एयरपोर्ट का नाम, मंत्रालय से मिली मंजूरी
- कानपुर का चकेरी एयरपोर्ट अब गणेश शंकर विद्यार्थी सिविल टर्मिनल नाम से जाना जाएगा. दरअसल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने राष्ट्रीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्मारक समिति के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.

कानपुर. चकेरी एयरपोर्ट अब गणेश शंकर विद्यार्थी सिविल टर्मिनल कानपुर नाम से जाना जाएगा. दरअसल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने राष्ट्रीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्मारक समिति के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. इससे पहले समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र ने चकेरी एयरपोर्ट का नाम माधव राव सिंधिया के नाम पर रखने का प्रस्ताव किया था.
गौरतलब है कि स्मारक समिति ने चकेरी एयरपोर्ट का नाम माधव राव सिंधिया के नाम पर रखने का प्रस्ताव किया था. लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया. मंत्रालय के उप सचिव नरेन्द्र सिंह ने अध्यक्ष को पत्र भेजकर साफ किया है कि राज्य सरकार ने स्व.गणेश के नाम का प्रस्ताव भेजा था, जिस पर मंत्रालय ने अपनी सहमति जताई है. इस बीच यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, अब चकेरी एयरपोर्ट पर यात्रियों को अब खड़े होकर विमान का इंतजार नहीं करना होगा.
IIT कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, मेट्रो से करेंगे सफर!
मिली जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट अथारिटी यात्री क्षमता का विस्तार करने जा रहा है. हालांकि यह विस्तार वैकल्पिक होगा. इसके लिए मुख्य भवन को आगे और पीछे की ओर से बढ़ाया जाएगा. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. काम अगले सप्ताह शुरू किया जाएगा. बताते चलें कि इससे पहले एयरपोर्ट पर यात्रियों को हो रही समस्या का मुद्दा कई दफा उठ चुका है. इसलिए अब वहां सौ और यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था का टेंडर ठेकेदार को दे दिया गया है. एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन ने 31 दिसंबर तक काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
अन्य खबरें
Zika Virus in UP: कानपुर में जीका वायरस के 6 और नए मामले, चकेरी इलाके में 645 संदिग्ध
कानपुर: मवेशी को बचाने के चक्कर में BJP नेता की गाड़ी का एक्सीडेंट, मौत
कानपुर एनकाउंटर: विकास दुबे की पत्नी ऋचा के खिलाफ गैर जमानत वारंट जारी
Omicron Variant: ओमिक्रॉन से फैले देशों से 115 लोग कानपुर आपस आए, मचा हड़कंप