कानपुर में कपड़ा मार्किट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Smart News Team, Last updated: Sun, 15th Nov 2020, 12:04 PM IST
शहर के कलक्टरगंज की रामगंज कपड़ा बाजार की फर्म में रविवार सुबह भीषण आग लग गई. जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
(प्रतिकात्मक फोटो)

कानपुर- शहर के कलक्टरगंज की रामगंज कपड़ा बाजार की फर्म में रविवार सुबह भीषण आग लग गई. जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.लाटूश रोड एसएसओ सुरेंद्र चौबे ने बताया कि श्वेत कुमार गुप्ता दीपावली पर देर रात पूजा करके घर लौट गए थे.

दीपावली के बाद रूसी वैक्सीन का ट्रायल, कानपुर का GSVM कॉलेज पूरा करेगा प्रोसेस

सुबह करीब 8 बजे स्थानीय लोगों ने आग और धुएं की लपटें उठती देखीं तो पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने पर लाटूश रोड फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची.

दिवाली के दिन मासूम का मर्डर, दोनों फेफड़े निकाले, तांत्रिक पर हत्या का शक

भीषण धुएं के चलते लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा था. संकरी गली की वजह से गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी. जिसकी वजह से कई पाइप जोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद जवानों ने आग पर किसी तरह काबू पाया. एफएसओ सुरेंद्र चौबे के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है. आग से दुकान में रखे कपड़े के कई बंडल और सामान जलकर खाक हो गए. फिलहाल, नुकसान का सही आकलन नहीं हो पाया है.

कानपुर: विकास दूबे व 14 के असलहा लाइसेंस बने फर्जी दस्तावेज पर, होगी कार्रवाई

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें