कानपुर: CM योगी ने मेट्रो के ट्रायल रन को दिखाई हरी झंडी, इस दिन से कर सकेंगे सफर
- कानपुर में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो के लिए ट्रायल रन को हरी झंडी दिखा दी. जिसके बाद जल्द ही कानपुरवासी मेट्रो के सफर कर सकेंगे. सीएम योगी ने कहा कि अगले एक से डेढ़ महीने के अंदर कानपुर में आमजन मेट्रो का सफर कर सकेंगे. इससे पहले सीएम योगी ने खुद मंत्रियों के साथ मेट्रो का सफर किया.

कानपुर. शहर में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मेट्रो के ट्रायल रन का उद्धाटन किया. सीएम योगी के उद्धाटन के बाद जल्द ही शहरवासी मेट्रो का सफर कर सकेंगे. इसके लिए सीएम ने खुद घोषणा करते हुए कहा कि अगले एक से डेढ़ महीन में कानपुरवासी मेट्रो का सफर कर सकेंगे. इस दौरान सीएम योगी ने मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी.
पहले फेज में 9 किमी में 9 स्टेशनों से होकर गुजरेगी मेट्रो
कानपुर में मेट्रो शुरू होने के बाद यूपी देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां 5 शहरों में मेट्रो सेवा होगी. कानपुर में वर्तमान में मेट्रो के पहले फेज का काम पूरा हो गया है. जिसका आमजन के लिए जल्द शुरुआत की जाएगी. इसमें 9 किमी में 9 स्टेशन होंगे.
चुनाव से पहले मुसलमानों को लुभाने की कोशिश? यूपी में समाजवादी इत्र लॉन्च
कोरोना काल में भी चलता रहा मेट्रो का काम
सीएम योगी ने मेट्रो के ट्रायल रन के मौके पर मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा सभी के मेहनत के बल पर मेट्रो का काम समय से पहले पूरा हो गया. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 2019 में मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी. अगले 4 से 6 हफ्तों में ट्रायल रन और अन्य औपचारिकताओं को पूरा कर मेट्रो को आमजन के लिए शुरू कर दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि मेट्रो प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि कोरोना काल में जब सब बंद हो गया था, लेकिन मेट्रो का काम शुरू हुआ और उसे पूरा किया गया ये बड़ी उपलब्धि है.
सीएम ने पिछली सरकारों पर साधा निशाना
सीएम योगी ने इस दौरान पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि कानपुर में बहुत पहले ये सेवा शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन पिछली सरकार ने इसके लिए प्रयास नहीं किया, जबकि केंद्र सरकार इतनी तत्पर थी कि कानपुर को सालों पहले ये सुविधा मिल जाती लेकिन वो सरकारें उदासीन थी. कानपुर देश का औद्योगिक शहर है और भाजपा सरकार बनने के बाद प्रयास किए गए. जिसका परिणाम ये रहा कि अब कानपुर में लोगों को मेट्रो की सुविधा मिलने जा रही है.
अन्य खबरें
छठ पूजा के भोर अर्घ्य के बाद किया जाएगा पारण, जानें व्रत खोलने के लिए क्या खाएं क्या नहीं
विधायक भाटी हत्याकांड: HC ने बदला CBI का फैसला, UP के बाहुबली नेता डीपी यादव जेल से बरी
घर बैठे मोबाइल से होगी अनारक्षित टिकट बुक, जानें कैसे करें UTS एप का इस्तेमाल