दोस्त की पत्नी से दुष्कर्म के मामले में आरोपित कर्नल की जमानत अर्जी खारिज

Smart News Team, Last updated: Sat, 9th Jan 2021, 3:21 PM IST
  • कानपुर में दोस्त को डिनर पर बुलाकर उसकी रशियन मूल की पत्नी से दुष्कर्म के आरोप में कर्नल नीरज की जमानत अर्जी को जिला जल राम पाल सिंह ने शुक्रवार को खारिज कर दिया।
फाइल फोटो

कानपुर : सेंट्रल आर्डनेंस डिपो (सीओडी) में तैनात कर्नल नीरज गहलोत की जमानत अर्जी शुक्रवार को जिला जज राम पाल सिंह ने खारिज कर दी। नीरज की ओर से दलील दी गई थी कि वह पांचवीं पीढ़ी का सैन्य अफसर है। कारगिल में भी तैनात रहा। दोस्त को डिनर पर आमंत्रित करने की बात से भी कर्नल ने इन्कार किया। हालांकि, कर्नल की यह दलीलें काम नहीं आईं।

ट्रांसपोर्टरों को वाणिज्य विभाग से मिली राहत, अब नहीं लगवानी पड़ेगी आरएफआइडी

सीओडी में तैनात कर्नल के खिलाफ उनके मित्र ने 13 दिसंबर 2020 को छावनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि कर्नल नीरज ने उन्हें सीओडी ऑफीसर्स मेस में 10 दिसंबर को डिनर पर बुलाया था। रात करीब नौ बजे वह रशियन मूल की पत्नी और बच्चे के साथ पहुंचे थे। डिनर से पहले उन्होंने कर्नल के साथ शराब पी। शराब पीने के बाद वह बेहोश हो गए। आरोप हैं कि कर्नल ने इसका फायदा उठाकर उनकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। इसी बीच उन्हें होश आया तो उन्होंने कर्नल को खींचा और थप्पड़ भी मारा। इसके बाद कर्नल वहां से चला गया। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी दिलीप कुमार अवस्थी, सहायक शासकीय अधिवक्ता रवींद्र अवस्थी और ओमकार नाथ वर्मा ने बताया कि न्यायालय ने बचाव पक्ष की दलील और अभियोजन के तर्कों को सुनने के बाद कर्नल की जमानत अर्जी खारिज कर दी।

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें