कानपुर में नगर निगम की सराहनीय पहल, बारिश की बूंदें तालाबों में होंगी इकट्ठा

Smart News Team, Last updated: Fri, 2nd Apr 2021, 1:15 PM IST
  • तालाबों को कब्जे से बचाने और बारिश की बूंदों को इकट्ठा करने के लिए शहर में नगर निगम की ओर से सराहनीय कार्य किया जा रहा है. इसके तहत पहले चरण में 10 तालाबों के सुंदरीकरण पर ध्यान दिया जा रहा है.
बारिश की बूंदें सहेजी जाएंगी

कानपुर: तालाबों को कब्जे से बचाने और बारिश की बूंदों को इकट्ठा करने के लिए शहर में नगर निगम की ओर से सराहनीय कार्य किया जा रहा है. इसके तहत पहले चरण में 10 तालाबों के सुंदरीकरण पर ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही बारिश की बूंदों को इकट्ठा करने के लिए तालाबों से जोड़ने का काम किया जा रहा है.

तालाबों को भूमाफिया से बचाने के लिए इसके चारों ओर पाथ-वे बनेगा. पाथ-वे बन जाने पर लोग सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक और शाम को तालाब के किनारे बैठकर आनंद ले सकेंगे. शहर के 10 तालाबों में मई के आखिर तक रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बन जाएगा. वहीं बारिश की बूंदों को इन तालाबों में गिराने का काम भी किया जाएगा.

कानपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव में आया उछाल, मंडी भाव

तालाबों को बचाने के सरकार के फैसले के बाद ये कदम उठाया गया है. नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के आदेश के बाद तालाबों को साफ और सुंदर बनाने का काम शुरू हो गया है. योजना के पहले चरण में फिलहाल 10 तालाबों को चिन्हित किया गया है.

पेट्रोल डीजल 2 अप्रैल का रेट: लखनऊ, आगरा, मेरठ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर में नहीं हुआ कीमतों में बदलाव

वहीं नगर निगम के मुख्य अभियंता एस के सिंह के मुताबिक मई महीने के आखिर तक ये तालाब बनकर तैयार हो जाएंगे. इसके लिए युद्धस्तर पर काम जारी है. कल्याणपुर के मामा तालाब समेत 6 और तालाबों को सुंदर बनाने के लिए चिन्हित किया जाएगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें