न्यू प्लेयर पवेलियन में मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, 15 जनवरी तक हो काम पूरा

Smart News Team, Last updated: Sat, 9th Jan 2021, 1:36 PM IST
  • कानपुर में बने ग्रीनपार्क स्टेडियम में न्यू प्लेयर पवेलियन का निर्माण अंतिम चरण पर पहुंच चुका है. मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने निरीक्षण करके पैवेलियन के हालात का जायजा लिया. 16 जनवरी को आवास विकास और अन्य विभागों के अफसरों के बैठक के बाद आगे की योजना बनाने की बात कही.
ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर. ( प्रतीकात्मक फोटो )

कानपुर: अंतररष्ट्रीय ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्लेयर पवेलियन का काम लगभग पूरा हो चुका है. मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने काम का निरीक्षण किया. मंडलायुक्त ने पवेलियन के काम को और अधिक बेहतर करने का सुझाव देते हुए बाकी का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा.

मंडलायुक्त ने प्लेयर पवेलियन की सुविधाओं की तारीफ करते हुए उसमें शेष कार्य 15 जनवरी तक पूरा कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आपात स्थिति में बाहर जाने के लिए मार्ग व फायर नियमों की जानकारी की मैपिंग करने के लिए कहा। उप खेल निदेशक मुद्रिका पाठक ने बताया कि मंडलायुक्त ने शेष कार्यों को गुणवक्ता बनकर पूर्ण करने के साथ पवेलियन की चाबी खेल विभाग को देने के लिए कहा.

कानपुर: सेन पूरबपारा में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करेगा UPCEDA

मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने प्लेयर पवेलियन की सभी सुविधाओं की तारीफ करते हुए बचे हुए काम को 15 जनवरी तक पूरा करने का आदेश दिया है. पवेलियन को बेहतर बनाने पर सुझाव देते हुए उन्होंने इमर्जेंसी की स्थिति में बाहर निकलने वाले सभी रास्तों और फायर नियमों की जानकारी की मैपिंग करने के लिए भी कहा. वहीं उप खेल निदेशक मुद्रिका पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडलायुक्त ने बचे हुए कामों को पूर्ण गुणवक्ता के साथ पूरा करने निर्देश दिए हैं और साथ ही उन्होंने प्लेयर पवेलियन की ज़िम्मेदारी भी खेल विभाग को देने के लिए कहा.

रणजी ट्रॉफी: 30 संभावित खिलाड़ियों में लखनऊ के 3 खिलाड़ी

मंडलायुक्त 16 जनवरी को आवास विकास व संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की योजना पर काम करेंगे. एमएचपीएल के डायरेक्टर प्रनित अग्रवाल ने बताया कि न्यू प्लेयर पवेलियन का निरीक्षण करने के बाद मंडलायुक्त ने रूफ टेरेस के काम को दोबारा ठीक करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सीई केडीए चक्रेश जैन, अधीक्षण अभियंता आवास विकास रामायण शरण, अधिशासी अभियंता निखिल महेश्वरी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सीपी गुप्ता, यूपीसीए के सीओओ दीपक शर्मा व एमएचपीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर पीयूष अग्रवाल आदि सभी लोग मौजूद थे.

टीवी केबल ऑपरेटर गए न्यू ईयर पार्टी मनाने चोरों ने कि जेवर समेत 35 लाख की चोरी

कोरोना वैक्सीन के लिए कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, को-विन एप पर होगा रजिस्टर

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें