खुशखबरी! कंपनी सेक्रेटरी कोर्स करने के लिए अब नहीं देना होगा एंट्रेस टेस्ट,जानें

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Jul 2021, 11:08 AM IST
  • कंपनी सेक्रेटरी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अब एंट्रेंस नहीं देना होगा. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के इस फैसले से हजारों स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी.  
कंपनी सेक्रेटरी कोर्स में एडमिशन के लिए अब एंट्रेस टेस्ट जरूरी नहीं.

कानपुर. कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल कोर्स करने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है. कंपनी सेक्रेटरी कोर्स की पढ़ाई करने के लिए अब कठिन एंट्रेस एग्जाम देने से मुक्ति मिल जाएगी. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने तय किया है कि जिन स्टूडेंट्स ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक पाए हैं या पोस्ट ग्रेजुएशन किया है उन्हें अब आसानी से संस्थान में एडमिशन मिल जाएगा.

कंपनी सेक्रेटरी की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को अबतक कंपनी सचिव संस्थान की प्रवेश परीक्षा देनी होती थी. इसके लिए फाउंडेशन कोर्स में एडमिशन लेना होता था. एडमिशन के लिए एंट्रेंस देना पड़ता था जो काफी मुश्किल माना जाता है. संस्थान अब स्टूडेंट्स को इसी एंट्रेस से मुक्ति देने का मन बना चुका है. 

आपकी कार के साइलेंसर में छिपा है ये महंगा सामान, छोटी सी चोरी से बड़ा नुकसान

स्टूडेंट्स को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना होगा. ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक लाने होंगे. इसी के साथ यदि स्टूडेंट ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है तो उसे भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के फाउंडेशन कोर्स में बिना एंट्रेस के एडमिशन मिल सकेगा. कंपनी सचिव संस्थान के कानपुर चैप्टर के पूर्व चैयरमैन गोपेश साहू का कहना है कि अब जो एंट्रेंस होंगे उसमें इसी के आधार पर छात्र-छात्राओं को एडमिशन दिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें