कानपुर बीजेपी में बढ़ी तकरार, सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे एक दूसरे की अश्लील फोटो

Smart News Team, Last updated: Fri, 11th Jun 2021, 1:51 PM IST
  • कानपुर बीजेपी संगठन में दो गुट के नेताओं के बीच टकराहट बढ़ती जा रही है. वे एक दूसरे की कथित निजी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. इस तरह के हरकत से कानपुर बीजेपी को आगामी चुनाव में नुकसान हो सकता है. ऐसे में पार्टी के नेतृत्व को मामले में हस्तक्षेप करने की जरुरत है. 
कानपुर बीजेपी में दो गुट के बीच तकरार बढ़ गई है(फाइल फोटो)

कानपुर. कानपुर बीजेपी संगठन में दो गुट के नेता एक दूसरे की पोल खुलने में जुट हुए हैं. पार्टी के अंदर की कलह अब सोशल मीडिया के जरिए बाहर आ रही है. एक दूसरे को बदनाम करने के मकसद से बीजेपी नेता निजी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. इससे बीजेपी संठगन को आगामी चुनाव में नुकसान हो सकता है.

अब बीजेपी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास दुबे की बार गर्ल के साथ एक अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इससे पहले दक्षिण बीजेपी के जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया की फोटो वायरल हुई थी. विकास दुबे की बार गर्ल के साथ वायरल हो रही फोटो के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.

लोहा फर्म को नोटिस भिजवाने पर कारोबारी ने की खुदकुशी, अधिकारियों पर लगा मानसिक प्रताड़ना का आरोप

वायरल फोटो को लेकर बताया जा रहा है कि विकास दुबे दो साल पहले नेपाल टूर पर गए थे और वहीं यह कथित तस्वीर खींची गई थी. इस तस्वीर में दिख रही युवती बार गर्ल बताई जा रही है. इस पर विकास दुबे का कहना है कि यह विरोधियों की साजिश है और उन्हें बदनाम करने की मंशा से यह फोटो वायरल किया जा रहा है.

छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन और लास्ट ईयर एग्जाम 16 जून से

भारतीय जन युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास दुबे ने कहा कि उनकी फोटो को एडिट करके आपत्तिजनक बनाया गया फिर इसे वायरल किया गया. उन्होंने कहा कि कुछ विरोधी जानबुझ कर इस तरह की फोटो वायरल कर रहे हैं. वायरल फोटो की फॉरेंसिक जांच करान की जरुरत है. उन्होंने चेतवानी दिया कि अगर किसी ने भी बिना जांच के फोटो डाली तो उसपर मानहानि का केस करूंगा.

बता दें कि विकास दुबे का भाजपा संगठन में अच्छी पकड़ है. वह 20 साल से संगठन में हैं. विकास दुबे को साल 2018 में भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया गया फिर विकास ने संदीप ठाकुर को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनाया. इसी पर कानपुर बीजेपी में दो गुट बन गए. एक गुट में विकास दुबे और संदीप ठाकुर है तो दूसरे गुट में दक्षिण जिलामंत्री रहे नारायण सिंह भदौरिया है. यह दोनों गुट इन दिनों एक-दूसरे का पोल खोलने में लगी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें