कानपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर समेत ठेकेदार झुलसा
- रामादेवी स्थित कांशीराम अस्पताल के पास मंगलवार दोपहर को एक दुकान का लेंटर डालने के दौरान मजदूर समेत ठेकेदार हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, दोनों को इलाज के लिए हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया है.

कानपुर. रामादेवी स्थित कांशीराम अस्पताल के पास मंगलवार दोपहर को एक दुकान का लेंटर डालने के दौरान मजदूर समेत ठेकेदार हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बहरहाल, दोनों को इलाज के लिए हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया है.
दरअसल, जीटी रोड किनारे, कांशीराम अस्पताल के पास एक दुकान में लेंटर डालने का काम हो रहा था. उसी सिलसिले में अनिल सरिया लेकर जा रहे थे. उनके साथ धीरेंद्र ने भी सरिया पकड़ रखी थी. अचानक सरिया ऊपर से गई हाई टेंशन लाइन से छू गयी. जिससे अनिल बुरी तरह से झुलस गए. सरिया धीरेंद्र ने भी पकड़ रखा था जिसके वजह भी चपेट में आकर झुलस गए. इस दौरान घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई. गनीमत रही की किसी के जान को खतरा नहीं पहुंचा. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर दोनों को इलाज के लिए हैलेट अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
चकेरी इंस्पेक्टर अमित तोमर ने बताया कि सरिया हाई टेंशन लाइन से छू जाने से कारण हादसा हुआ है. घायलों का हैलेट अस्पताल नमें उपचार कराया जा रहा है. कांशीराम अस्पताल परिसर निवासी 40 वर्षीय अनिल मजदूरी करते हैं. परिवार में पत्नी लक्ष्मी, दो बेटियां निशु और नेहा हैं. अनिल के भतीजे ने बताया कि चाचा ठेकेदार धीरेंद्र के साथ काम करते हैं.
अन्य खबरें
लूडो के पैसे नहीं मिले तो 14 साल के इकलौते बेटे ने कानपुर में फांसी लगा ली
कानपुर: पत्नी को पेट्रोल डालकर जलाया, फिर खुद लगा ली फांसी
कानपुर संत समाज की धमकी- हिंदू बहन-बेटियां प्रताड़ित हुईं तो चुप नहीं बैठेंगे
कानपुर में अपराधियों का आतंक, युवक को गोली मारकर लूटी चेन और कैश