कानपुर में कोरोना ने ली 9 लोगों की जान, 65 नए संक्रमित मिले

Smart News Team, Last updated: Mon, 17th Aug 2020, 9:00 PM IST
  • कानपुर में कोरोना संक्रमण के चलते 9 लोगों की जान चली गयी. वहीं सोमवार को 65 नए मरीज मिले हैं. राहत की बात ये रही कि 57 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए और 189 होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए हैं.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

कानपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप के चलते सोमवार को कानपुर में एक साथ 9 लोगों की जान चली गई. इन मौतों के बाद जिले में हड़कंप मच गया. वहीं कानपुर वासियों के लिए राहत की खबर है कि कोरोना को मात देकर सोमवार को 57 मरीज कोविड हॉस्पिटलों से डिस्चार्ज कर दिए गए जबकि 189 मरीजों को होम आइसोलेशन में स्वस्थ मानकर सात दिन घर में ही क्वारंटीन रहने के निर्देश दिए गए हैं.

सीएमओ ने बताया कि हैलट से 14, रामा से 21, कांशीराम से 2, नारायणा से 16, एसपीएम से 2 और अन्य जिलों से 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें