रेमडेसिविर कालाबाजारी: कानपुर हैलेट से निकाले गए 50 संविदाकर्मी, 3 निलंबित

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Jul 2021, 7:41 AM IST
  • कानपुर के हैलट के न्यूरो कोविड अस्पताल में रेमडेसिविर के गलत आवंटन में दोषी पाए गए दो फार्मासिस्ट को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही उनका एक साल का इंक्रीमेंट रोक दिया गया है और साथ ही वृहद दंडात्मक कार्रवाई की गई है.
कानपुर हैलेट से निकाले गए 50 संविदाकर्मी

कानपुर के हैलट के न्यूरो कोविड अस्पताल में रेमडेसिविर के गलत आवंटन में दोषी पाए गए दो फार्मासिस्ट को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही उनका एक साल का इंक्रीमेंट रोक दिया गया है और साथ ही वृहद दंडात्मक कार्रवाई की गई है. दोनों दोषी पाए गए फार्मासिस्ट का नाम नागेन्द्र बाजपेई और संजीव सिंह बताया जा रहा है और साथ ही सिस्टर इंचार्ज अंजुलिका मिश्रा को भी निलंबित कर दिया गया है. साथ ही बताया जा रहा है कि उनका एक साल का इंक्रीमेंट रोक दिया गया है और साथ ही तीनों पर वृहद दंडात्मक कार्रवाई की गई है. 

इसके अलावा तीनों को नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि अगर दोबारा इस तरह की लापरवाही देखने को मिली तो उनको बर्खास्त कर दिया जाएगा. इसके साथ ही अप्रैल और मई के दौरान न्यूरो कोविड में तैनात एसआईएस कम्पनी के 50 आउटसोर्सिंग सिस्टर, वार्ड ब्वॉय और सफाई कर्मचारियों की सेवाएं भी खत्म कर दी गई हैं. वहीं डीएम की रिपोर्ट मिलने के बाद शुक्रवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने सभी विभागाध्यक्षों और पटल प्रभारियों संग मैराथन बैठकें की. 

Jobs: यूपी एनएचएम कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए नौकरियां, जानें कैसे करे आवेदन

इसके बाद उन्होंने रेमडेसिविर मामले में दोषियों को मेडिकल कॉलेज की छवि खराब करने का सीधा जिम्मेदार ठहराया. इसलिए उन्हें आधिकारिक तौर पर निलंबित कर दिया गया. एक साल का इंक्रीमेंट रोकने के फैसले से दोषी स्टॉफ अपने और सहयोगियों से जूनियर हो जाएंगे. साथ ही बताया जा रहा है कि उनकी पेंशन पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि उनकी सर्विस बुक में वृहद दंडात्मक कार्रवाई दर्ज करने की सिफारिश की गई है. 

इसके अलावा बैठकों के बाद प्राचार्य के फैसलों की जानकारी मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. गणेश शंकर ने दी. साथ ही उन्होंने बताया कि निलंबित किए गए दोषियों को एक साल तक इंक्रीमेंट नहीं मिलेगा. आउटसोर्सिंग पर तैनात पूरे स्टाफ की सेवाएं खत्म कर दी गई हैं. आउटसोर्सिंग एजेन्सी को चेतावनी दी गई है कि इस तरह से बेपरवाह स्टाफ को अब तैनात नहीं करेगी.

IIT कानपुर की लगी ट्वीटर पर क्लास, PM मोदी के लिए किया था ऐसा ट्वीट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें