अगले सप्ताह कानपुर पहुंचेगी कोरोन वैक्सीन, GVM में होगा स्पूतनिक-5 का ट्रायल
- कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए रूस के स्पूतनिक-5 टीके की पहली खेप अगले सप्ताह कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज पहुंचने की संभावना है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से डॉक्टर रेड्डी प्रयोगशाला को अनुमोदन मिलने के बाद दूसरे और तीसरे चरण का मानव क्लीनिकल परीक्षण किया जाएगा.

कानपुर. कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए रूस के स्पूतनिक-5 टीके की पहली खेप अगले सप्ताह कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज पहुंचने की संभावना है. एक आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से डॉक्टर रेड्डी प्रयोगशाला को अनुमोदन मिलने के बाद दूसरे और तीसरे चरण का मानव क्लीनिकल परीक्षण किया जाएगा. पूरे देश के लिए अच्छी खबर है कि कानपुर में इस वैक्सीन का मानव क्लिनीकल ट्रायल किया जा रहा है.
कॉलेज के प्राचार्य आरबी कमल के मुताबिक टीके का परीक्षण अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा. इसके लिए 180 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने अपना पंजीकरण भी करा लिया है. उन्होंने कहा कि शोध प्रमुख डॉक्टर सौरभ अग्रवाल टीके की खुराक का निर्धारण करेंगे. संबंधित व्यक्ति को एक खुराक देने के बाद यह तय किया जाएगा कि उसे आगे और खुराक देनी है या नहीं. एक खुराक देने के बाद स्वयंसेवकों की निगरानी के साथ उनकी समय-समय पर जांच की जाएगी. इसके बाद तय होगा कि और खुराक दी जाए या नहीं.
पिंटू सेंगर हत्याकांड के आरोपी की मौत, जेल प्रशासन पर लगा प्रताड़ना का आरोप
गौरतलब है कि सितंबर 2020 में डॉ रेड्डीज और आरडीआईएफ ने स्पूतनिक-5 टीके के क्लिनिकल परीक्षण और भारत में इसके वितरण के लिए समझौता किया था. करार के अनुसार रूस को स्पूतनिक-5 की 10 करोड़ खुराक भारत को देनी है.
अन्य खबरें
पिंटू सेंगर हत्याकांड के आरोपी की मौत, जेल प्रशासन पर लगा प्रताड़ना का आरोप
यूपी के शाहनावाज ने पहले सीता से निकाह किया और फिर कर दी बेरहमी से हत्या
ऊपर नीचे होती रही कानपुर सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की कीमत
कानपुर में कपड़ा मार्किट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक