कानपुर में 'मैडम' के नाम पर घूसखोरी, रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, केस दर्ज

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Feb 2021, 3:16 PM IST
  • मैडम के नाम पर कानपुर के नर्वल के कानूनगो की रिश्वत लेते हुए ऑडियो और वीडियो वायरल हो गई. जिसके बाद कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं निचे कानूनगो की ऑडियो और वीडियो के संवाद निचे दिया गया है.
कानपुर में 'मैडम' के नाम पर घूसखोरी, रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, केस दर्ज

कानपुर. कानपुर के नर्वल के कानूनगो के खिलाफ शनिवार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल हिंदुस्तान ने 13 फरवरी को लैंड यूज बदलने के नाम पर एक सौदेबाजी की ऑडियो और वीडियो दोनों प्रकाशित की थी. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कानूनगो लैंड यूज बदलने के लिए रिश्वत ले रहा है. वहीं इसकी ऑडियो भी जारी में भी वह किसी मैडम के नाम पर रिश्वत लेने कि बात कर रहा है. 

वीडियो और ऑडिओ का पूरा संवाद

25 हजार रुपए बीघा है... शाम को ऑर्डर ले लो

स्टिंगकर्ता: पाली से तहसील जाओगे?

जमीन का लैंडयूज बदलवाने के लिए घूसखोरी, 'मैडम' के नाम पर 25 हजार रुपए प्रति बीघा का रेट, जानें मामला

कानूनगो: हां.

स्टिंगकर्ता: पेशकार आ जाए तो बात करा दो.

कानूनगो: कल तक आप  चुप रहो. हम मैडम से पूछ लें. उसने हमें संदेशा बताया है.

स्टिंगकर्ता: लेदेकर काम करवा दो. हो सकता मैडम उतने में न करें.

कानूनगो:  25 हजार रुपया बीघा होता है. दो बीघा है तुम्हारा. आज रुके रहो. शाम तक गुरु से भी बात कर लेने दो.

स्टिंगकर्ता: तो मैडम ने दूसरे दिन भी नहीं किया?

कानूनगो: आज बृहस्पति है. तीन स्थानों का दौरा भी किया था.

कानपुर: मैडम के नाम पर काली कमाई करने के मामले में कानूनगो सस्पेंड, केस भी दर्ज

स्टिंगकर्ता: हमको सब मालूम है.

कानून गो: मैडम के साहस की पराकाष्ठा है. यह जानते हुए भी कि साहब के खास आदमी हैं, पेशकार से संदेशा भेज रही हैं. न ... को कुछ समझें न ... को.

स्टिंगकर्ता: आप कहो तो हम आ जाएं नर्वल, पेमेंट लेकर.

कानूनगो: एक काम करो... आज न आओ, कल आओ.

स्टिंगकर्ता: कलकल में हम तो अकाल हो गए...

कानूनगो: हमसे गुरुजी की बेइज्जती नहीं देखी जाएगी...

स्टिंगकर्ता: हमसे कहा है कि साम, दाम, दंड, भेद जैसे हो करा लो.

कानूनगो: तो फिर ऐसा करो, कहां हो तुम?

स्टिंगकर्ता: दुकान में

कानूनगो: हम पाली से दुकान पर आते हैं. हमको धन दे दो, हम मैडम को दे देंगे. शाम तक आर्डर लेकर आ जाते हैं.

स्टिंगकर्ता: जैसा भी हो बताओ, हमको जल्दी है.

कानूनगो: हम पाली से कानपुर आ जाते हैं. कल आपको हर कीमत पर आर्डर मिल जाएगा. हमें थोड़ी आशंका है कि कहीं आदेश कर न दिया हो.

स्टिंगकर्ता: यदि कर दिया होगा तो हमको वापस कर देना.

कानूनगो: मैडम से पूछ लेते हैं.

स्टिंगकर्ता: हां

कानूनगो: सब जानने के बाद यदि पैसा ले लेगी तो इसका मतलब कुछ नहीं समझती.

स्टिंगकर्ता: हमको तो काम से मतलब है. पैरवी से न हो रहा है तो धन से ही सही.

कानूनगो: हम अपने चेले को भेज रहे हैं. वह हमको भेजेगा. हम आपको भेज देंगे. हार्ड कापी कल ले लेना. 

कानूनगो: अभी पेशकार कुर्सी पर नहीं है. बंगले मे हंै. परवाने पर दस्तखत हो गए हैं. अभी हमें फोन किया है. आ रहा होगा. अभी आर्डर भेज रहा हूं.

स्टिंगकर्ता: ठीक.

कानूनगो: अभी हमसे तहसीलदार ने कहा कि तुमने हमारा वीडियो बना लिया है, 50 हजार देते हुए. क्या वीडियो बनाए हो? हमको फंसा दोगे? सस्पेंड करा दोगे?

स्टिंगकर्ता: नहीं तिवारी जी आप देख लेना. आपके लिए सब कुछ बता दिया गया है. उन्होंने 'साहब' को सब बताया है. उम्मीद है कि शाम तक मैडम हट जाएं.

स्टिंगकर्ता: इनका और मामला है.

कानूनगो: कौन ठेकेदार वाला?

स्टिंगकर्ता: एक ठेकेदार है. उसको इसके आदमी ने बंगले पर बुलाया है. शिकायत हुई थी. बहुत नाराज हैं. कहा है कि इनको जेल भेजो, इन सबके खिलाफ लिखा पढ़़ी करो.

कानूनगो: साहब से यह बात कही?

स्टिंगकर्ता: इतना ज्यादा कभी नाराज नहीं हुए.

कानूनगो: तब तो मैडम शाम तक साफ....

स्टिंगकर्ता: शाम तक देखो. ये खतौनी में चढ़वा दो.

कानूनगो: हमको तो कोई खतरा नहीं है. कलेक्टर हमें ही जेल न भेज दें.

स्टिंगकर्ता: भैया ने कहा है कि आपसे कोई मतलब नहीं है, लेकिन आपको यह कहना पड़ेगा का इनकी वजह से हमने किया है.

कानूनगो: बिलकुल कह देंगे.

स्टिंगकर्ता: आपको साक्षी बनना पड़ेगा. आपके लिए सब सहयोग में हैं, खतौनी में चढ़़वाओ. हमने शुक्ला जी को भेजा है.

कानूनगो: अभी न भेजो, बंगले में हैं. यही सब उठापठक चल रही होगी अंदर.

स्टिंगकर्ता: मैडम तो गईं...

कानूनगो: पेशकार को बंगले में तीनचार घंटे से बैठाए हैं. यही सब चल रहा होगा, हो जाएगा तो हम आपके पास लेकर आएंगे.

इस पुरे संवाद में 25 हजार रुपए प्रति बीघा की रिश्वत तय हुई है. वहीं जब इसकी जानकरी कानपुर के प्रभारी डीएम सीडीओ महेंद्र कुमार को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. साथ ही कानूनगो शिवकिशोर तिवारी को निलंबित भी कर दिया गया है. साथ ही जांच के आदेश भी दिए है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें