कानपुर के मदारपुर में नीम के पेड़ पर मिली दंपत्ति लटकती लाश
- कानपुर नगर के महाराजपुर थाने के मदारपुर गांव में दंपति ने की आत्महत्या - गांव के बाहर साड़ी के फंदे में फांसी लगाकर झूले पति पत्नी - पत्नी के जेवर चोरी होने पर तनाव में थे दंपति, तनाव के चलते की आत्महत्या

कानपुर नगर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के हर्निया के रहने वाले दंपति ने मदारपुर गांव के खेत में स्थित नीम के पेड़ पर साड़ी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मौके पर पहुंची महाराजपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
युवक की पहचान कानपुर नगर के महाराजपुर थाना हरनिया गांव के शिवनाथ पाल के 25 वर्षीय बेटे जितेंद्र व उसकी 22 वर्षीय बहू रूमी के रूप में हुई है.
बता दें कि रक्षाबंधन पर जितेंद्र और उसकी पत्नी रूमी अपने मायके गई हुई थी. मायके में ही रूमी के जेवरात चोरी हो गए जिसके चलते दोनों तनावग्रस्त थे. रूमी के घरवालों का कहना है कि तनाव के चलते ही दोनों ने आत्महत्या की है.
मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस दौरान फॉरेंसिक टीम भी घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.घटना से सिटी मजिस्ट्रेट को अवगत करा दिया गया है.
अन्य खबरें
कानपुर में कोरोना से 5 लोगों की गई जान, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 7881
कानपुर में कोरोना से 5 और मरे, 127 नए पॉजिटिव केस भी आए
कानपुर में टेली-मेडिसिन ओपीडी शुरू, घर बैठे डॉक्टर से परामर्श और दवा का पर्चा
कानपुर के कपड़ा कारोबारी की मौत, तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी