जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों ने युवक पर कुल्हाड़ी से किया हमला, मौत

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Mar 2021, 10:40 AM IST
  • रविवार को सुमित अपने बड़े भाई के साथ खेत में पानी लगाने गया था. रात करीब डेढ़ बजे मौका पाते ही उसके चचेरे भाइयों ने दो साथियों के साथ मिलकर उसपर कुल्हाड़ी व फरसे से हमला कर दिया.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

कानपुर: कानपुर जिले के सचेंडी क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर चचेरे भाइयों ने युवक पर कुल्हाड़ी और फरसे से हमला कर दिया. और उसे बूरी तरह से लहूलुहान कर के फरार हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है.

पूरा मामला सचेंडी क्षेत्र के पिटरापुर के तुर्रा गांव का है. यहां गांव निवासी सुमित कुमार (25) का अपने चचेरे भाइयों से जमीन बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, रविवार को सुमित अपने बड़े भाई के साथ खेत में पानी लगाने गया था. रात हो जाने के चलते सुमित वहीं खेत के पास पड़ी चारपाई पर सो गया. 

घरों पर कब्जा कर पुलिस ने बनाई चौकी, बेघर मकान मालिक किराए पर रहने को मजबूर

जिसके बाद रात करीब डेढ़ बजे मौका पाते ही उसके चचेरे भाइयों ने दो साथियों के साथ मिलकर उसपर कुल्हाड़ी व फरसे से हमला कर दिया. चीख-पुकार सुनकर आसपास खेत में काम कर रहे लोग को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए.

पेट्रोल डीजल 9 मार्च का रेट: लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ में नहीं बढ़े दाम

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सुमित को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सोमवार देर शाम इलाज के दौरान सुमित की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि परिजनों के तहरीर पर अरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. सभी आरोपियों की तलाश जारी है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें