सीएसजेएमयू दिलवाएगा छात्रों को नौकरियां, खुलेंगे1500 कंपनियों के ऑनलाइन दरवाजे
_1608220787797_1608220810947_1610095278952.jpg)
कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय यानी सीएसजेएमयू के छात्रों के लिए हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अब प्रबंधन पढ़ाई के साथ छात्रों की नौकरी भी दिलवाएगा. बीटेक, एमबीए, एमसीए व बीबीए समेत अन्य प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों को नौकरी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना होगा। छात्रों के पास कंपनियां खुद चलकर आएंग. सीएसजेएमयू छात्रों के कैंपस प्लेसमेंट के लिए असेसमेंट सॉल्यूशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने जा रहा है, जिसमें कंपनियां व छात्र एक ही प्लेटफॉर्म पर होंगे.
खास बात यह है कि तकनीक व प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई कर रहे छात्रों को डिग्री देने से पहले विश्वविद्यालय प्रशासन उन्हें उन देश-विदेश की कंपनियों से रूबरू कराएगा जिनमें काम करना सबका सपना होता है. इससे वह पासआउट होने के बाद सीधे कंपनियों में जाकर जॉब शुरू कर सकेंगे. छात्रों को कंपनियों के संपर्क में लाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार करा रहा है, जिससे करीब 1500 कंपनियां जुड़ी होंगी. छात्रों का बायोडाटा इस सॉफ्टवेयर के जरिए ऑटोमेटिक शेयर होगा.
सॉफ्टवेयर से यह कंपनियां जुड़ी होंगी. बीटेक, बीबीए व बीसीए समेत अन्य कोर्स के छात्र-छात्राओं का बायोडाटा देखकर कंपनियां फोन पर भी उनका ऑनलाइन इंटरव्यू कर सकेंगी.
अन्य खबरें
आईआईटी कानपुर के पूर्व निदेशक प्रो. इंद्रनील मन्ना बने आइएनएई के प्रेसीडेंट
कानपुर: प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान, पेड़ पर लटकता मिला शव
कानपुर: कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारी, बारिश के बाद ठंड से कंपकंपाए लोग
बंथरा में दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, पांच घंटे ठप रहा कानपुर-लखनऊ ट्रेन रूट