कोरोना में बिगड़ी आर्थिक हालत तो संपत्ति में आधा हिस्सा मांगने पर मजबूर बेटियां
- कानपुर के शरई कोर्ट में अब तक 36 बेटियों ने मां-बांप की संपत्ति में अपना हिस्सा मांगा है. कोरोना महामारी में कई लोगों की नौकरी चली गई तो कहीं वेतन आधा हो गया. तो वहीं कहीं व्यापार पूरी तरह बर्बाद हो गया.

कानपुर. कोरोना ने देश में कारोबार के साथ ही परिवारों की आर्थिक स्थिति पर भी चोट की है. ऐसे में कई बेटियां भी अपना हक मांगने को मजबूर हो गई. कानपुर के शरई कोर्ट में अब तक 36 बेटियों ने मां-बांप की संपत्ति में अपना हिस्सा मांगा है. आपको बताते चलें कि शरीयत के मुताबिक मां-बाप की संपत्ति में बेटियों को बेटे से आधी संपत्ति मिलती है. लेकिन फिलहाल यह चलन में नहीं आ सका है.
कोरोना महामारी में कई लोगों की नौकरी चली गई तो कहीं वेतन आधा हो गया. तो वहीं कहीं व्यापार पूरी तरह बर्बाद हो गया. इस स्थिति में बेटियों ने पहले तो मां-बाप से उधार मांगा या मदद करने को कहा. लेकिन जब बात नहीं बनी तो शरई कोर्ट की मदद लेना शुरू कर दिया.
मामले पेंडिंग क्यों हैं ?
बताया जा रहा है कि शहर की दारूल कजाओं में इन दिनों सुनवाई ठीक से नहीं हो पा रही है. जिन शरई कोर्ट में सुनवाई होनी थी वहां के कई बीमार चल रहे हैं. जबकि एक कोर्ट में मुख्य काजी के इंतकाल के बाद नए सिरे से गठन किया गया है.
ऑटो चालक ने शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, 5 साल के बेटे ने बताया आँखोदेखा हाल
बेटियों में कैसे बंटता है हिस्सा ?
महिला शरई कोर्ट की प्रवक्ता हाजी मोहम्मद सलीस बताते हैं कि बेटियों को बेटों से आधा हिस्सा संपत्ति में दिया जाता है. संपत्ति चाहे मां की हो या बाप की. इसको इस तरह समझिए, मान लीजिए किसी का एक बेटा और 2 बेटियां हैं. तो ऐसे में कुल 4 हिस्से किए जाएंगे. इसमें 2 हिस्से बेटे को और शेष एक-एक बेटी को दिया जाएगा. इसी तरह अगर 2 बेटे और 3 बेटियां हैं तो कुल 7 हिस्से होंगे. इसमें बेटियों को एक-एक और बेटों को दो-दो मिलेंगे. बेटी का हिस्सा कम इसलिए है क्योंकि उसे पति की संपत्ति से और मेहर यानि निकाह के वक्त तय धनराशि भी मिलती है. काजी मामूर मजाहिरी बताते हैं कि मजहबी तौर पर मां-बाप को तरका देना चाहिए. ऐसे में शरई पंचायत में यह बात अच्छी नहीं है.
अन्य खबरें
ऑटो चालक ने शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, 5 साल के बेटे ने बताया आँखोदेखा हाल
बदमाशों में खौफ नहीं! पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर ATM काटा, लूट किए बिना फरार
कानपुर: पार्टी के बहाने बुलाकर नर्स से किया रेप, बीयर में पिलाई नशीली दवा
कानपुर: सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी भी फिसली, आज का सब्जी मंडी भाव