कानपुर में हत्या कर झाड़ियों में फेंका युवक का शव, जांच में जुटी बिल्हौर पुलिस

Smart News Team, Last updated: Tue, 11th Aug 2020, 9:19 PM IST
  • यूपी के कानपुर में अपराध बेलगाम होता जा रहा है. आज भी एक युवक का शव झाड़ियों में मिला. परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का अंदेशा जताया है. बिल्हौर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
हत्या कर झाड़ियों में फेंका युवक का शव

उत्तर प्रदेश में लाख कोशिशों के बाद भी अपराधियों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है. एक के बाद एक पुलिस के एनकाउंटर भी बदमाशों के हौंसले तोड़ने में फेल नजर आ रहे हैं. आज फिर एक बार कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के बकोठी गांव के पास झा़ड़ियों में खून से लथपथ युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया.

सूचना पर मौके पर पहुँची बिल्हौर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की तलाश शुरू कर दी. काफी मुश्किलों के बाद युवक के परिजनों की तलाश पूरी हुई. परिजनों ने मौके पर पहुंच युवक की पहचान की. इसके बाद परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगा न्याय की मांग की. पुलिस भी प्रथमदृष्टया इसे हत्या का मामला मान रही है और हत्या के आरोपियों की तलाश तेजी से शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर सैम्पल भी लिए और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने का वादा किया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें