कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में रेल ट्रैक पर मिली सिर कटी लाश, जांच के आदेश
- ट्रैक पर मिली बॉडी 15 साल के युवक की है. जो उमरी गांव का रहने वाला है. तीन दिन पहले वह पशुओं को चारा डालने के लिए घर से कुछ दूर प्लाट में गया था और तब से लापता था. इस संबंध में साढ़ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कानपुर. कानपुर के साढ़ थाने क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की ओर से ट्रैक पर पड़ी लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की. ट्रैक पर केवल बॉडी मिली है, सिर का अता पता नहीं चला है. ट्रैक पर काफी दूर तक सिर की तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. डीआईजी ने सिर कटी लाश के मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
जानकारी अनुसरा कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के पास रविवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक लापता युवक की बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को रेल ट्रैक पर ही बॉडी के कुछ दूरी पर मोबाइल मिला. मोबाइल के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिनाख्त कर उन्हें इस मामले की सूचना दी.
यूपी पंचायत चुनाव में बढ़ सकती है उम्मीदवारों की संख्या, जानें क्या है वजह
घटना का पता चलते ही मृतक के पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. सुरेंद्र पाल साढ़ थाना क्षेत्र के उमरी गांव का रहने वाला है. उनका पंद्रह वर्षीय बेटा तीन दिन पहले प्लाट में जानवरों को बांधने के लिए गया था. जिसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा था. जिसकी काफी खोजबीन करने के दौरान परिजनों ने इस मामले की जानकारी साढ़ थाना पुलिस को दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी हुई है. इस मामले में डीआईजी कानपुर प्रतिन्द्र सिंह ने साढ़ में एक व्यक्ति की सिर कटी लाश रेलवे लाइन के किनारे मिलने पर केस की गहनता से छानबीन के आदेश दिए हैं.
अन्य खबरें
कानपुर में बीए की स्टूडेंट के रेप आरोपी की जेल में मौत, पुलिस को पिटाई की आशंका
कानपुर न्यूज : छात्रावास के बाहर स्टंट कर रहे 4 मेडिकल छात्र हॉस्टल से निष्कासित
कानपुर में शत्रु संपत्तियों पर अवैध कब्जे और निर्माण को लेकर 3 और FIR
IIT कानपुर में असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन